धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय, लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न
Laxmi Puja: शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में यश-वैभव बना रहता है.
Benefits of Friday: पंचांग के अनुसार 5 फरवरी शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा का विशेष योग बना हुआ है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की उपासना और प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना गया है. धन का जीवन में विशेष महत्व है. इसीलिए धन प्राप्त करने की इच्छा हर व्यक्ति में होती है. धन कमाने के लिए कठोर परिश्रम करता है, लेकिन कभी कभी कठोर परिश्रम करने के बाद भी धन प्राप्त नहीं होता है और जीवन में कष्ट बने रहते हैं.
शुक्रवार को लक्ष्मी जी की करें पूजा आज शुक्रवार का दिन है. पंचांग के अनुसार आज माघ मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज विशाखा नक्षत्र है और वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है. आज का दिन लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ है.
लक्ष्मी जी तस्वीर लगाएं लक्ष्मी जी का सदैव आदर करना चाहिए. जहां पर धन रखते हैं वहां लक्ष्मी जी की फोटो या प्रतिमा अवश्य रखे. ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं धन की रक्षा करती हैं और वृद्धि भी करती हैं.
स्वच्छता अपनाएं लक्ष्मी जी को स्वच्छा बहुत प्रिय है. इसलिए घर, ऑफिस या कोई भी प्रतिष्ठान हो. साफ सफाई पर जरूर ध्यान दें. जहां पर गंदगी होती है, स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जाता है वहां लक्ष्मी जी नहीं जाती हैं.
शुक्रवार को घर मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं शुक्रवार को सूर्य अस्त होने के बाद घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और घर में सदैव सुख शांति का वातावरण बना रहता है. शुक्रवार को शाम के समय लक्ष्मी जी की आरती करनी चाहिए. शाम की आरती करने से लक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है.
इन कार्यों को न करें क्रोध करने और गलत चीजों का सेवन करने से लक्ष्मी जी नाराज होती हैं. शुक्रवार को इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. दान आदि के कार्य करने से लक्ष्मी जी खुश होती हैं. इसलिए जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए.