Indira Ekadashi 2020: पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी की तिथि को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस समय पितृ पक्ष चल रहे हैं. पितृ पक्ष के दौरान इस एकादशी के पड़ने से इसका महत्व बढ़ जाता है. मान्यता है कि इस दिन श्राद्ध कर्म करने से पितरों की आत्मा प्रसन्न होती है और उनको हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. वहीं एक अन्य मान्यता के अनुसार इस दिन जो भी श्राद्ध कर्म करता है उसे कई गुना पुण्य प्राप्त होता है.
इंदिरा एकादशी की तिथि कब से आरंभ हो रही है
पंचांग के अनुसार इंदिरा एकादशी तिथि का प्रारंभ 13 सितंबर 2020 को रविवार प्रात: 04 बजकर 13 मिनट से होने जा रहा है. एकादशी तिथि का समापन 14 सितंबर 2020 को प्रात: 03 बजकर 16 मिनट पर होगा.
सिंह और कन्या राशि वाले इंदिरा एकादशी पर भगवान विष्णु की करें पूजा, दूर होगीं परेशानियां
इंदिरा एकादशी व्रत का पारण समय
पंचांग के अनुसार इंदिरा एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त 14 सितंबर 2020 को दोपहर 01 बजकर 31 मिनट का है, वहीं पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय प्रात: 08 बजकर 49 मिनट पर है.
इंदिरा एकादशी पर इन बातों का ध्यान रखें
इंदिरा एकादशी के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इंदिरा एकादशी का दिन बेहद पवित्र दिन माना गया है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. जो लोग एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें यह व्रत विधि पूर्वक पूर्ण करना चाहिए. इस दिन चावल से बने किसी भी पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए. आश्विन मास में विष्णु पूजा को विशेष फलदायी बताया गया है. इसलिए इस दिन बुराई से दूर रहकर मन को शांत रखते हुए भगवान विष्णु का स्मरण कर उपासना करनी चाहिए. ऐसा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Chanakya Niti: इन दो गुणों से दुश्मन भी मित्र बन जाता है, आप भी जानें इन गुणों के बारे में