Panchang for February 2021: पंचांग के अनुसार 15 फरवरी से नए सप्ताह का आरंभ हो चुका है. सप्ताह का आरंभ बहुत ही शुभ तिथि से हो रहा है. पंचांग के अनुसार 15 फरवरी को माघ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. चतुर्थी की तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है. इस दिन को गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी तलकुंद चतुर्थी भी कहा जाता है.
16 फरवरी को बेहद खास पर्व है. इस दिन बसंत पंचमी का पावन पर्व है. बंसत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन सरस्वती माता की पूजा की जाती है. विद्या आरंभ करने के लिए इस दिन को श्रेष्ठ माना गया है.
गुरू उदय तो शुक्र हो रहे हैं अस्त
ज्योतिष गणना के अनुसार 16 फरवरी को शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है. इसे शुक्र तारा भी कहते हैं. इसके साथ ही इसी दिन बृहस्पति ग्रह का उदय हो रहा है. बृहस्पति ग्रह के उदित होने से जहां बृहस्पति ग्रह के प्रभावों में वृद्धि होगी वहीं शुक्र के अस्त होने से शुक्र ग्रह के प्रभाव में कमी आएगी. वहीं शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लग लाएगी.
शुक्र का राशि परिर्वन
21 फरवरी को रविवार की सुबह 02 बजकर 12 बजे शुक्र ग्रह मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. कुंभ राशि में जहां पहले से ही सूर्य देव उपस्थित हैं. शुक्र के इस परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. शुक्र ग्रह को लव, रोमांस, दांपत्य जीवन, लग्जरी लाइफ, वाहन आदि का कारक माना गया है.
इस सप्ताह के व्रत
शीतला षष्ठी- 3 फरवरी 2021
रथ सप्तमी- 19 फरवरी 2021
नर्मदा प्राकट्योत्सव- 19 फरवरी, शुक्रवार
भीष्माष्टमी- 20 फरवरी, शनिवार
महानंदा नवमी- 21 फरवरी 2021
गुप्त नवरात्र समापन- 21 फरवरी 2021