Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी पर बन रहा है विशेष योग, पीले रंग के प्रयोग से सरस्वती जी को करें प्रसन्न
Basant Panchami 2021 Date: बसंत पंचमी का पर्व आने वाला है. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी को विशेष महत्व दिया गया है. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग का प्रयोग करना शुभ माना गया है.
![Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी पर बन रहा है विशेष योग, पीले रंग के प्रयोग से सरस्वती जी को करें प्रसन्न Panchang What Is Date Of Basant Is Vasant Panchami Auspicious And Why Yellow Color Is Important Saraswati Puja Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी पर बन रहा है विशेष योग, पीले रंग के प्रयोग से सरस्वती जी को करें प्रसन्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/30222728/WhatsApp-Image-2021-01-26-at-12.07.25-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saraswati Puja 2021: पंचांग के अनुसार वसंत पंचमी का पर्व16 फरवरी को मानाया जाएगा. इस दिन माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को ही बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है.
मां सरस्वती की पूजा की जाती है बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. यह पर्व मां सरस्वती जी को समर्पित है. हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान की देवी माना गया है. शास्त्रों में ज्ञान को ऐसा प्रकाश बताया है जो हर प्रकार के अंधकार को दूर करने की क्षमता रखता है. बसंत पंचमी के दिन शुभ कार्य किए जाते हैं. इस दिन को विद्या आरंभ के लिए सबसे उत्तम माना गया है.
बसंत पंचमी पर बन रहे हैं शुभ योग बसंत पंचमी का पर्व इस बार विशेष है. इस वर्ष वसंत पंचमी पर दो विशेष योग का निर्माण हो रहा है. वहीं ग्रहों की चाल भी इस दिन को उत्तम बनाने में सहयोग कर रहे हैं. पंचांग के अनुसार इस दिन अमृत सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बनने जा रहा है. जो इस पर्व के महत्व को और भी अधिक बढ़ाता है. वहीं इस बार बसंत पंचमी पर रेवती नक्षत्र रहेगा. जो कि बुध का नक्षत्र माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि और ज्ञान का कारक माना गया है.
बसंत पंचमी पर पीले रंग का महत्व बसंत पंचमी पर पीले रंग का विशेष महत्व माना गया है. पीले रंग को उत्साह और उल्लास का रंग माना गया है. बसंत ऋतु में सभी ऋतुओं में विशेष माना गया है. ऐसा माना जाता है कि बसंत ऋतु में धरती की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है. सरसों के फसल से धरती पीली नजर आने लगती है. जो लोगों को आनंद प्रदान करती है. इसीलिए बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा भी माना गया है. सही मायने में बसंत पंचमी प्रकृति का उत्सव है. पीले रंग के प्रयोग से दिमाग की सक्रियता बढ़ती है. इसलिए इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व माना गया है.
बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त बसंत पंचमी का पर्व 16 फरवरी को सुबह 03 बजकर 36 मिनट से आरंभ होगा जो 17 फरवरी को पंचमी की तिथि के साथ ही समाप्त होगा. इस दिन मां सरस्वती की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए और मां को वाद्य यंत्र और पुस्तके आदि अर्पित करनी चाहिए.
राशिफल 13 फरवरी: इन 5 राशियों को उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)