Gem Astrology: नौ ग्रहों के नौ रत्न होते हैं, जो बहुत असरकारक होते हैं. रत्नों में एक खास प्रकार की ऊर्जा विद्यमान होती है. इसी कारण यह आपके ग्रहों सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार से प्रभावित करते हैं. हर रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. ज्योतिष के अनुसार कुंडली में ग्रहों को सशक्त करने के लिए रत्नों को पहनने की सलाह दी जाती है.आज हम बात करने जा रहें हैं बुध ग्रह के रत्न पन्ना की. पन्ना हरे रंग का, चमकदार, पारदर्शी, बहुमूल्य महारत्न है. यह तोते के रंग जैसा, सिरस के पुष्प के समान हरित क्रान्ति वाला, दूब व कमल पत्र की कांति के समान हरित आभा वाला मनमोहक रत्न होता है.


बुध ग्रह परिषद का राजकुमार है. इस रत्न को धारण करने वाला राजकुमार से राजा का प्रिय हो जाता है. बुध बुद्धिप्रदायक ग्रह कहा गया है. पन्ना धारण करने से धारक की बुद्धि खुलती है. विद्यार्थी विद्या में सफलता प्राप्त करते हैं एवं व्यापारी व्य़ापार में.


यह मिथुन व कन्या राशि वालों का रत्न है. माना जाता है कि करियर का क्षेत्र हो या व्यवसाय का क्षेत्र. मनचाही उन्नति पाने के लिए इस रत्न को धारण करना अत्यंत शुभकारी होता है. इसी प्रकार मिथुन व कन्या लग्न वालों के लिए पन्ना ”जीवरत्न” है तथा दीर्घ आयु के साथ-साथ उनकी कीर्ति भी बढ़ाता है. वहीं वृष लग्न वाले पन्ना धारण करने पर धन एवं विद्या दोनों पक्ष से सफलता प्राप्त करते है.


सिंह लग्न वाले व्यक्तियों के लिए भी पन्ना पहनना अत्यंत लाभदायक रहेगा. तुला लग्न वालों के लिए परम राजयोग कारक होकर उनके भाग्य के द्वार को खोलता है परंतु इस लग्न के व्यक्ति  में खर्च की प्रवृत्ति को बढ़ जाती है. धनु लग्न वालों के लिए वैवाहिक सुख प्रदाता एवं व्यापार में वृद्धि देने वाला रत्न पन्ना है. यही स्थिति मीन लग्न वालों के लिए भी है. यदि इस रत्न को माणिक्य या हीरे के साथ धारण किया जाए तो अत्यंत शुभ फल प्रदान करने वाला होता है.



  • पन्ना रत्न धारण करने से व्यक्ति की बुद्धि में विकास होता है और व्यक्ति  की सोचने-समझने की शक्ति में भी विकास होता है.

  • व्यापार में वृद्धि के लिए पन्ना रत्न धारण करना चाहिए.

  • नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए भी पन्ना बेहद लाभकारी सिद्ध होता है.

  • ऐसे व्यक्ति  जो संतान को लेकर परेशान है उनके लिए भी यह रत्न बहुत लाभ प्रदान करने वाला होता है क्योंकि पन्ना धारण करने से संतान सुख प्राप्त होता है.

  • पन्ना रत्न धारण करने से वाणी में मधुरता और संयम बरतने की शक्ति प्राप्त होती है. 

  • यदि पेट से जुड़ी कोई समस्या है तो यह रत्न अत्यधिक फायदेमंद साबित होगा.

  • इस रत्न को बुधवार के दिन ही धारण करना चाहिए. उस पर भी यदि बुधवार के दिन अश्लेषा, ज्येष्ठा या रेवती नक्षत्र हो तो यह समय पन्ना पहनने के लिए अति उत्तम माना गया है. 


जिनकी जन्मपत्रिका में बुध की स्थिति अच्छी न हो, ऐसे लोगों को पन्ना रत्न धारण करने से बचना चाहिए और यदि धारण करने की सोच रहे हैं तो किसी कुशल ज्योतिषी से परामर्श लेना ठीक रहेगा.  


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
सिविल सर्विस में ये ग्रह दिलाते हैं सफलता, कुंडली में कमजोर हैं तो करें ये उपाय


बेटी के हाथ पीले में करने में बाधा आए तो इन ग्रहों की चाल और दशा का भी हो सकता है हाथ, इन बातों पर दें ध्यान