Papankusha Ekadashi 2021 Vrat Benefit: हिंदू धर्म में सभी एकादशी (Ekadashi) का अलग-अलग महत्व होता है. कहते हैं कि सभी व्रतों में सबसे कठिन व्रत एकादशी का होता है. अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी (Ashwin Month Ekadashi) को पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. जैसा कि इसके नाम से ही समझ आ रहा है, ये एकादशी पापों का नाश करती है. और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा (Bhagwan Vishnu Puja On Ekadashi) करने और व्रत करने से मनुष्य को जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है. और  सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस बार ये एकादशी 16 अक्टूबर (16 Ocyober Ekadashi) के दिन पड़ रही है. एकादशी का व्रत द्वादशी तिथि से शुरू होकर एकादशी के अगले दिन सूर्योदय तक रखा जाता है. व्रत का पारण भी एकादशी के व्रत में महत्वपूर्ण होता है. आइए जानते हैं एकादशी व्रत के लाभ और इस दिन किन बातों का रखें ध्यान


पापांकुशी एकादशी के लाभ (Papankusha Ekadashi Benefits)


अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहते हैं. ये एकादशी भी काफी महत्व रखती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को नरक गति प्राप्त नहीं होती. इतना ही  नहीं, उन्हें किसी भी प्रकार की यमलोक की यातनाएं नहीं सहनी पड़ती. पापांकुशा एकादशी का व्रत रखने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. व्रत करने वाले व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एकादशी से एक दिन पहले दशमी के दिन से ही गेंहू, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर की दाल का सेवन बंद कर देना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन का व्रत करने से पितृ भी पापों से मुक्ति हो जाते हैं. और सद्गति प्राप्त होती है. 


पापांकुशा एकादशी के दिन क्या करें (Do These Thing On Papankusha Ekadashi)


पापांकुशा एकादशी के दिन कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कहते हैं कि इस दिन दिया जलाकर विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ जरूर करें. वहीं, अगर आप पाठ नहीं कर सकते तो 10 माला गुरूमंत्र का जाप करें. एकादशी का व्रत रखने वालों को दशमी की शाम से ही व्रत पालन शुरू कर देना चाहिए. और एकादशी के अगले दिन सूर्योदय के बाद हरि वासर में ही व्रत का पारण करना चाहिए. व्रत पूजा करने के बाद भगवान विष्णु को पीली मिठाई का भोग लगाएं. और इस बात का ध्यान रखें कि भोग में तुलसी के पत्ते अवश्य शामिल करें. 


Papankusha Ekadashi 2021: कल है पापाकुंशा एकादशी व्रत, सुनें व्रत कथा मिलेगी यमलोक की यातनाओं से मुक्ति


Papankusha Ekadashi 2021: पापांकुशा एकादशी व्रत करने से मिलती है पापों से मुक्ति, Dussehra की शाम से ही शुरु हो जाएगा एकादशी व्रत, जानें व्रत कथा