Papankusha Ekadashi 2022: पापांकुशा एकादशी पर आज ऐसे करें श्रीहरि की पूजा, जानें मुहूर्त और व्रत पारण समय
PapanKusha Ekadashi 2022: 6 अक्टूबर 2022 को पापांकुशा एकादशी व्रत रखा जाएगा. आइए जानते हैं पापांकुशा एकदाशी व्रत में पूजा का मुहूर्त और पूजन विधि.
PapanKusha Ekadashi 2022 Puja: 6 अक्टूबर 2022 को पापांकुशा एकादशी व्रत रखा जाएगा. पार्प कर्म से मुक्ति के लिए हर माह की एकादशी का व्रत उत्तम माना गया है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. अभी चातुर्मास चल रहा है इस समय श्रीहरि विष्णु क्षीर निद्रा में है. अंगिरा ऋषि ने स्वंय पापांकुशा एकादशी का महम्त्य बताया है, जिनके अनुसार पापांकुशा एकादशी व्रत के प्रभाव से जातक को बैकुंठ की प्राप्ति होती है. यह व्रत दशमी तिथि से ही शुरू हो जाता है और द्वादशी तिथि पर व्रत का पारण करने का विधान है. आइए जानते हैं पापांकुशा एकदाशी व्रत में पूजा का मुहूर्त और पूजन विधि.
पापांकुशा एकदाशी 2022 मुहूर्त
अश्विन शुक्ल पापांकुशा एकदाशी तिथि शुरू - 5 अक्टूबर 2022, 12.00 PM
अश्विन शुक्ल पापांकुशा एकादशी तिथि समाप्त - 6 अक्टूबर 2022, 9.40 AM
व्रत पारण समय - 06.22 AM - 07.26 AM (7 अक्टूबर 2022)
- ब्रह्म मुहूर्त - 04:44 AM - 05:33 AM
- अभिजित मुहूर्त 11:51 AM - 12:38 PM
- अमृत काल - 09:58 AM - 11:28 AM
पापांकुशा एकदाशी पूजा विधि
- पापांकुशा एकादशी तिथि 5 अक्टूबर को लग चुकी है, हालांकि उदयातिथि के अनुसार व्रत 6 अक्टूबर 2022,गुरुवार को रखा जाएगा. ऐसे में बुधवार की रात में भी सात्विक भोजन ही करें
- एकादशी में प्रात: काल स्नान के बाद हाथ में अक्षत, फूल लेकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए.
- पूजा की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं और विष्णु जी तस्वीर स्थापित कर षोडोपचार से पूजन करें. श्रीहरि को पूजा में पीले रंगी की वस्तु अर्पित करें.
- एकादशी पर मूंग, चना, चावल, मसूर,जौ, गेहूं, और उड़दकी दाल इन सात धान की पूजा होती है इसलिए इनका सेवन नहीं करना चाहिए.
- भगवान विष्णु को नैवेद्य लगाएं और धूप, दीप लगाकर श्रीहरि के मंत्रों का जाप करें. अंत में आरती कर दें.
- पापांकुशा एकादशी पर केले, वस्त्र, अन्न का दान बहुत पुण्यकारी माना जाता है.
Diwali 2022: दिवाली से पहले घर से निकाल दें 5 अशुभ चीजें, मां लक्ष्मी होती है नाराज
Papankusha Ekadashi 2022: पापांकुशा एकादशी के व्रत से मिट जाते हैं जीवन के सारे पाप, जानें ये कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.