Papankusha Ekadashi 2024: हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में सभी एकादशी की तरह पापांकुशा एकादशी का भी खास महत्व है. सभी एकादशी की तरह इस एकादशी का व्रत भी भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है. इस दिन श्रीहरि के पद्मनाभ स्वरूप की पूजा होती है.


धार्मिक मान्यता है कि पापांकुशा एकादशी के व्रत के प्रभाव से जन्म-जन्मांतर के पाप कर्म दूर हो जाते हैं और भगवान विष्णु के चरणों में स्थान प्राप्त होता है. इस साल पापाकुंशा एकादशी आज रविवार, 13 अक्टूबर 2024 को है. लेकिन केवल आज ही नहीं बल्कि कल यानी 14 अक्टूबर को भी पापांकुशा एकादशी का व्रत रखा जाएगा, क्योंकि इस साल पापांकुशा एकादशी एक नहीं बल्कि दो दिन पड़ रही है.


एक नहीं दो दिन है पापांकुशा एकादशी


एस्ट्रोलॉजर अनीष व्यास के अनुसार, पापांकुशा एकादशी व्रत 13 और 14 अक्टूबर 2024 दोनों ही दिन है. गृहस्थ लोग 13 अक्टूबर 2024 को एकादशी व्रत रखेंगे और 14 अक्टूबर को व्रत का पारण करेंगे. वहीं वैष्णव गौण पापांकुशा एकादशी का व्रत 14 अक्टूबर को रखेंगे और 15 अक्टूबर को एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat Paran) का पारण करेंगे.


पापांकुशा एकादशी पर रहेगा शुभ रवि योग (Ravi yog on Papankusha Ekadashi)


इस साल की पापांकुशा एकादशी पर व्रत रखना बहुत शुभ रहेगा, क्योंकि इस दिन रवि योग पड़ रहा है. 13 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 21 मिनट से लेकर अगले दिन 14 अक्टूबर दोपहर 02 बजकर 51 मिनट तक रवि योग रहेगा. इस योग में किए पूजा-पाठ, व्रत और दान (Daan) आदि से सभी प्रकार से दोष दूर होते हैं, क्योंकि इस योग में सूर्य देव (Surya Dev) का प्रभाव काफी बढ़ जाता है.


लगातार दो दिन एकादशी व्रत पड़े तो क्या करना चाहिए 


ऐसा संयोग कई बार हो जाता है, जब लगातार दो दिन एकादशी व्रत होते हैं. ऐसी स्थिति होने पर पहले दिन का व्रत करना चाहिए. दूसरे दिन पड़ने वाली एकादशी को दूजी एकादशी कहा जाता है, जोकि संन्यासियों, विधवाओं और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक लोग रखते हैं. दूजी एकादशी के दिन वैष्णव भी व्रत रखते हैं.


ये भी पढ़ें: Papankusha Ekadashi 2024: यमराज के नहीं करने दर्शन तो दशहरा के बाद की इस एकादशी पर जरूर करें ये काम





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.