Papankusha Ekadashi 2023: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी कहते हैं. इस साल पापांकुशा एकादशी 25 अक्टूबर 2023 बुधवार को है. कहते हैं अपने नाम स्वरूप इस एकादशी के प्रताप से व्यक्ति के समस्त पाप मिट जाते हैं.


ये व्रत व्यक्ति को कठिन तपस्या के बराबर पुण्य मिलता है, अर्थ एवं मोक्ष की प्राप्ति होती. इस एकादशी पर भगवान ‘पद्मनाभ’ की पूजा की जाती है. इस साल पापांकुशा एकादशी पर बेहद शुभ योग का संयोग बन रहा है जिसमें कुछ खास उपाय करने से आपके सारे बिगड़े कार्य बन जाएंगे. जानें पापांकुशा एकादशी के शुभ योग, मुहूर्त और उपाय.


पापांकुशा एकादशी 2023 मुहूर्त (Papankusha Ekadashi 2023 Muhurat)


अश्विन शुक्ल एकादशी तिथि शुरू - 24 अक्टूबर 2023, दोपहर 03.14


अश्विन शुक्ल एकादशी तिथि समाप्त - 25 अक्टूबर 2023, दोपहर 12.32



  • पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण - सुबह 06.28 - सुबह 08.43 (26 अक्टूबर 2023)


पापांकुशा एकादशी 2023 शुभ योग (Papankusha Ekadashi 2023 Shubh Yoag)


पापांकुशा एकादशी पर इस साल वृद्धि योग, रवि योग और त्रिग्रही योग का संयोग बन रहा है. वृद्धि योग में बहुत शुभ माना जाता है. इस योग में किए गए काम, पूजा सफल होती है. कार्य में वृद्धि होती है. त्रिग्रही योग के प्रभाव से जातक को धन और सुख की अनुभूति होती. एकादशी का व्रतग्रहों के असर को भी काफी हद तक कम कर देता है क्योंकि एकादशी व्रत का सीधा प्रभाव मन और शरीर, दोनों पर पड़ता है.



  • वृद्धि योग - 24 अक्टूबर 2023, दोपहर 03:40 - 25 अक्टूबर 2023, दोपहर 12:18

  • रवि योग - सुबह 06:28 - दोपहर 01:30

  • त्रिग्रही योग - जब तीन ग्रह एक राशि में विराजमान हों तो त्रिग्रही योग बनता है. पापांकुशा एकादशी पर मंगल, सूर्य और बुध तुला राशि में विराजमान होंगे, इससे त्रिग्रही योग बनेगा.


पापांकुशा एकादशी उपाय (Papankusha Ekadashi Upay)


पापांकुशा एकादशी पर पीपल के पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं. इस दिन पीपल के पेड़ की जड़ में दूध मिश्रित जल चढ़ाएं और धूप दीप जलाकर विधिवत पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें. मान्यता है इससे धन संबंधी हर परेशानियां खत्म होती है. धन लाभ के योग बनते हैं.


Durga Ashtami 2023: नवरात्रि की दुर्गाष्टमी कब ? नोट करें डेट, मुहूर्त, इस दिन संधि पूजा का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.