Parama Ekadashi 2023 Date: 19 साल बाद सावन में अधिकमास की परमा एकादशी आई है. इस बार अधिकमास के कृष्ण पक्ष की परमा एकादशी 12 अगस्त 2023 को है. हर तीन साल में अधिकमास आता है. ऐसे में अधिकमास और एकादशी के संयोग में इस दिन राशि अनुसार पूजा और उपाय करने से दुर्भाग्य दूर होता है और सौभाग्य में वृद्धि होती है.


परमा एकादशी 2023 राशि अनुसार पूजा (Parama Ekadashi Upay According to Zodiac Sign)



  • मेष राशि - मेष राशि वाले परमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को हलवे का भोग लगाएं, उसमें तुलसी दल जरुर डालें. ऊं गोविंदाय नमः मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे धन, अन्न के भंडार कभी खाली नहीं होते.




  • वृषभ राशि - परमा एकादशी शनिवार के दिन है ऐसे में इस दिन रात्रि में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ और सुंदर कांड का पाठ करें. मान्यता है इससे घर में सकारात्मकता आती है.

  • मिथुन राशि - परमा एकादशी व्रत पर मिथुन राशि वाले गौ शाला में गाय को चारा खिलाएं और मंदिर में पीपल का पौधा लगाएं. ये उपाय नौकरी में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए कारगर है.

  • कर्क राशि - धन प्राप्ति के लिए कर्क राशि वालों को परमा एकादशी के दिन दूध से विष्णु जी का अभिषेक करना चाहिए. साथ ही उन्हें केवड़ा का फूल अर्पित करें. मान्यता है ऐसा करने से घर में बरकत आती है.

  • सिंह राशि - परमा एकादशी व्रत के दिन सिंह राशि वाले लोग डंठल वाले पान के पत्ते पर रोली अथवा कुमकुम से श्री लिख कर भगवान विष्णु को अर्पित करें. इसके बाद पूजा करें. मान्यता है इससे नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं.

  • कन्या राशि - व्यापार में तरक्की के लिए कन्या राशि वाले इस दिन आंवले के रस से विष्णु जी का अभिषेक करें.

  • तुला राशि - परमा एकादशी के दिन तुला राशि वाले ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 21 माला जप करें, इससे व्यक्ति पर अचानक आने वाले कष्ट दूर होते हैं.

  • वृश्चिक राशि - वंश वद्धि में परेशानी आ रही है तो अधिकमास की परमा एकादशी से संतान प्राप्ति के लिए गोपाल मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः’ का जप आरंभ करें. रोज 108 बार इसे बढ़ें..

  • धनु राशि - धनु राशि वालों को परमा एकादशी के दिन विष्णु जी को पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर तिलक करें, इसी तिलक से स्वयं भी तिलक लगाएं और काम पर निकलें. ऐसा करने से कार्य अवश्य पूर्ण होता है.

  • मकर राशि - शनिवार को परमा एकादशी का संयोग होने से मकर राशि वालों को इस दिन पीपल जल, दूध और फूल चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए. इससे शनि दोष दूर होता है.

  • कुंभ राशि - कुंभ राशि वाले परमा एकादशी के दिन आम, दाल, तिल, का दान करें. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.

  • मीन राशि - परमा एकादशी पर मीन राशि वालों को विष्णु जी को हल्दी की गांठ, गोपी चंदन अर्पित करना चाहिए. ये उपाय अच्छी सेहत पाने के लिए बहुत लाभदायक है.


Hariyali Teej 2023: पति पर है साढ़ेसाती का प्रभाव तो हरियाली तीज पर सुहागिनें करें ये काम, शनि देव नहीं देंगे कष्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.