Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेल का आयोजन हर चार साल में होता है. साल 2020 में ओलंपिक का आयोजन टोक्यो में हुआ था. वहीं इस बार ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस के पेरिस में होगा. ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी, जिसका समापन 11 अगस्त 2024 को होगा.


ओलंपिक खेलों को लेकर लोगों में खास रोमांच देखने को मिलता है और दुनियाभर में लोकप्रिय है. ओलंपिक को लेकर जब भी कोई खबर सामने आती है, तो उसे प्रदर्शित करने के लिए मुख्यत: 5 तरह के रंगों के पांच रिंग्स का उपयोग किया जाता है. रिंग्स के पांच रंग है- नीला, पीला, काला, हरा और लाल. ये पांच रिंग्स ओलंपिक मूवमेंट के प्रतीक हैं और रिंग्स के पांच रंग दुनिया के 5 महाद्वीपों (Continents) को दर्शाता है. लेकिन भारतीय ज्योतिष (Indian Astrology) से इन रंगों का क्या संबंध है, आइये जानते हैं-


5 महाद्वीपों को दर्शाते हैं ओलंपिक रिंग के 5 रंग


ओलंपिक के 5 रिंग्स एक जैसे होते हैं, जिनके रंग अलग-अलग होते हैं. इसे ओलंपिक खेल का चिह्न माना जाता है. ओलंपिक के पांच रंग के पांच रिंग्स में एशिया (पीला), अमेरिका (लाल), ऑस्ट्रेलिया (हरा), यूरोप (नीला) और अफ्रीका (काला) शामिल है. बता दें कि ओलंपिक के इन पांच रिंग्स को पियरे डी कुबर्टिन (Pierre de Coubertin) द्वारा बनाया गया था.


ओलंपिक के 5 रंगों के रिंग्स भारतीय ज्योतिष में किसका प्रतीक



  • पीला रंग (Yellow): ज्योतिष के अनुसार पीला रंग सकारात्मकता को दर्शाता है और इसे बहुत शुभ रंग माना जाता है. यह देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का रंग है. पीला रंग, शुद्धता, विजय, पवित्रता का प्रतीक है.

  • लाल रंग (Red): लाल रंग पराक्रम, साहस और ऊर्जा का प्रतीक होता है. यह मंगल ग्रह, अग्नि का रंग होता है. हालांकि इस रंग का उग्रता का प्रतीक भी माना जाता है.

  • हरा रंग (Green): ज्योतिष के अनुसार हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक होता है. यह प्रकृति, हरियाली और सद्भाव का प्रतीक है. साथ ही यह रंग संतुलन और बचाव का भी प्रतीक माना जाता है.

  • नीला रंग (Blue): नीला रंग शनि ग्रह का रंग है और शनि देव को यह रंग प्रिय होता है. ज्योतिष के अनुसार नीला रंग शांति, विश्राम और आत्मविश्वास का प्रतीक है.

  • काला रंग (Black): ज्योतिष के अनुसार काले रंग का संबंध भी शनि देव (Shani Dev) से होता है, जोकि कर्म और न्याय के देवता कहलाते हैं. काला रंग सुरक्षा, शक्ति, लालित्य, परिष्कार का प्रतीक माना जाता है.


ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: क्या ओलंपिक पहले एक खेल नहीं बल्कि एक धार्मिक उत्सव था, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.