Parivartini Ekadashi 2021 Date: इस साल परिवर्तिनी एकादशी 17 सितंबर, सोमवार को मनाई जाएगी. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष में एकादशी के दिन को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. वहीं इसे पद्मा एकादशी (Padma Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक कथा के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन भगवान विष्णु चतुर्मास के दूसरे महीने में शयन शैय्या पर सोते हुए करवट लेते हैं. इसलिए इस एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.


शास्त्रों में एकादशी का बड़ा महत्व है. शास्त्रों के अनुसार कई काम ऐसे हैं जो एकादशी के दिन नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है या फिर भगवान विष्णु की कृपा आप के ऊपर से हट सकती है. आइए डालते हैं एक नजर एकादशी पर न करने वाले कामों पर-


एकादशी के दिन न करें ये काम- (never do these thing on parivartini ekadashi)
1. ज्योतिषियों के अनुसार पद्मा एकादशी के दिन सात तरह के अनाज- गेंहू, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि अगर पद्मा एकादशी के दिन इन अनाज के सेवन से बचा जाए, तो दूसरों के बीच आपका वर्चस्व बना रहता है.


2. परिवर्तिनी एकादशी के दिन शराब, जुआं और पान मसाला से दूर रहना चाहिए. 


3. परिवर्तिनी एकादशी की रात को भगवान श्री हरि के पाठ का जाप करते हुए जागरण करना चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और आप पर आर्शीवाद बनाए रखते हैं.


4. इस दिन दूसरों की बुराई करने से बचना चाहिए. कहते हैं व्रत का ज्यादातर समय भगवान की अराधना और पूजा-अर्चना में ही बिताना चाहिए. इतना ही नहीं, किसी से झूठ न बोलें और दुष्ट लोगों से इस दिन दूर ही रहें तो अच्छा है. 


5. इस दिन दातून करना भी वर्जित माना जाता है.


6. दशमी तिथि में सूर्यास्त के बाद भोजन नहीं करना चाहिए. एकादशी का व्रत दशमी की शाम से ही शुरू हो जाता है. 


Parivartini Ekadashi 2021: परिवर्तिनी एकादशी के दिन करें ये उपाय, बनी रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा


Parivartini Ekadashi 2021: परिवर्तिनी एकादशी के दिन व्रत रखने से मिलता है वाजपेय यज्ञ का फल, जानें इसका मतलब और व्रत का महत्व