Parivartini Ekadashi 2023: परिवर्तिनी एकादशी का व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में रखा जाता है. इसे जलझूलनी एकादशी और डोल ग्यारस भी कहते हैं. परिवर्तिनी एकादशी के दिन व्रत, श्रीहरि के मंत्रों का जाप और उनका अभिषेक करने से दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदल जाता है.


कष्टों से मुक्ति मिलती है. ग्रहों की अशुभता दूर होती है. इस साल परिवर्तिनी एकादशी की डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन बना हुआ है. आइए जानते हैं परिवर्तिनी एकादशी की सही तारीख, पूजा मुहूर्त.



परिवर्तिनी एकादशी 25 या 26 सितंबर 2023 कब ? (Parivartini Ekadashi 25 or 26 September 2023)


इस साल परिवर्तिनी एकादशी 25 सितंबर 2023, सुबह 07.55 से अगले दिन 26 सितंबर, सुबह 5 बजे तक रहेगी. एकादशी का व्रत हमेशा सूर्योदय पर प्रारम्भ होता है और अगले दिन सूर्योदय के पश्चात समाप्त होता है. ऐसे में 25 सितंबर 2023 को एकादशी व्रत रखना उत्तम होगा.


पंचांग के अनुसार जब एकादशी के लिए लगातार दो दिनाँक सूचीबद्ध की गयी हो, तो आप पहली दिनाँक पर एकादशी व्रत का पालन करें.


परिवर्तिनी एकादशी 2023 मुहूर्त (Parivartini Ekadashi 2023 Muhurat)



  • विष्णु जी की पूजा का समय - सुबह 09.12 - सुबह 10.42 (25 सितंबर 2023)

  • परिवर्तिनी एकादशी व्रत पारण - दोपहर 01.25 - दोपहर 03.49 (26 सितंबर 2023)


परिवर्तिनी एकादशी के दिन करें ये काम (Parivartini Ekadashi Upay)


एकाक्षी नारियल - परिवर्तिनी एकादशी के दिन घर में एकाक्षी नारियल लाना बेहद शुभ होता है, इससे मां लक्ष्मी आकर्षित होती है. घर में बरकत का वास होता है. एकाक्षी नारियल को विधि विधान से पूजा के बाद पूजा स्थल पर रखें.


पीला चंदन - एकादशी पर भगवान विष्णु तथा लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर तिलक करें. इसी तिलक से स्वयं भी तिलक लगाएं और काम पर निकलें। ऐसा करने से कार्य अवश्य पूर्ण होता है.


मंत्र देगा संतान सुख - निसंतान दंपत्ति एकादशी के दिन से गोपाल मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः’ का जप आरंभ करें. इस मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप करने से शीघ्र ही संतान होने का योग बनता है.


Parivartini Ekadashi 2023: परिवर्तिनी एकादशी व्रत से कोसों दूर रहता है दुर्भाग्य, जानें महत्व और ये पौराणिक कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.