Parivartini Ekadashi 2022: परिवर्तिनी एकादशी कब ? इन 3 आसान उपायों से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होगा धन लाभ
Parivartini Ekadashi 2022 Puja: परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 6 सितंबर 2022 को रखा जाएगा. कहते हैं परिवर्तिनी एकादशी पर कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है.
Parivartini Ekadashi 2022 Puja and Upay: सालभर में 12 एकादशी आती है. भादो माह में आने वाली एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है. इस साल परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 6 सितंबर 2022 (Parivartini Ekadashi 2022 Date) को रखा जाएगा. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए एकादशी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन श्रीहरि की पूजा-पाठ और दान का विशेष महत्व है.
इस दिन श्रीहरि के पांचवे अवतार वामन देव की पूजा की जाती है. राजा बलि के अत्याचारों से मुक्त कराने के लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया था. परिवर्तिनी एकादशी पर आयुष्मान, रवि, त्रिपुष्कर, सौभाग्य योग बन रहा है. कहते हैं परिवर्तिनी एकादशी पर कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है. आइए जानते हैं परिवर्तिनी एकदाशी के उपाय.
परिवर्तिनी एकादशी 2022 तिथि (Parivartini Ekadashi 2022 muhurat)
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 6 सितंबर 2022 मंगलवार को सुबह 5 बजकर 54 मिनट पर होगा, एकादशी तिथि का समाप्ति अगले दिन 7 सितंबर 2022 बुधवार को सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर होगी. उदयातिथी के अनुसार एकदाशी व्रत 6 सितंबर 2022को रखा जाएगा. एकादशी व्रत का पारण 7 सितंबर 2022 को सुबह 08 .19 से 08. 33 किया जाएगा किया जाएगा.
परिवर्तिनी एकादशी 2022 उपाय
- परिवर्तिनी एकादशी के दिन गौ माता की सेवा करना उत्तम फलदायी माना जाता है. कहते हैं गाय माता में 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं और एकादशी पर गाय को हरा चारा खिलाने से घर में बरकत आती है. धन का अभाव नहीं रहता.
- इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने पर भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा बरसती है. शाम के वक्त पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दीपक लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना शुभ फल प्रदान करता है. ऐसा करने पर कर्ज से मुक्ति मिलती है.
- पैसों सी जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए परिवर्तनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें और उन्हें पीली मिठाई का भोग लगाएं. मान्यता है इससे दरिद्रता नहीं आती.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.