Paush 2021: आज से शुरू हुआ पौष का महीना, जानें इस महीने के व्रत और त्योहार
Paush 2021: हर माह की पूर्णिमा तिथि के बाद नए माह की शुरुआत होती है. मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के बाद पौष माह की शुरुआत हो चुकी है. और 17 जनवरी पूर्णिमा तिथि को पौष का समापन होगा.
Paush 2021: हर माह की पूर्णिमा तिथि (Purnima 2021) के बाद नए माह की शुरुआत होती है. मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) की पूर्णिमा (Margashirsha Purnima 2021) के बाद पौष माह (Paush Month 2021) की शुरुआत हो चुकी है और 17 जनवरी पूर्णिमा तिथि को पौष का समापन होगा. वहीं, 18 जनवरी से माघ माह की शुरुआत होगी. मान्यता है कि इस माह में सूर्य देव की उपासना (Surya Dev Puja) और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की अराधना का विशेष महत्व है. नए माह की शुरुआत होते ही, महीने के तिथियों के अनुसार व्रत और त्योहार शुरू हो जाते हैं. पौष माह (Paush Month) में भी कई प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं इस माह के व्रत और तिथि के बारे में.
पौष माह के व्रत और त्योहार लिस्ट (Paush Month Vrat And Festival List)
-21 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन होता है.
-22 दिसंबर को गणेश जी को समर्पित अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा.
-25 दिसंबर को बड़ा दिन और क्रिसमस मनाया जाएगा.
-26 दिसंबर को भानु सप्तमी और कालाष्टमी व्रत किया जाएगा.
-27 दिसंबर को मंडल पूजा है.
-30 दिसंबर को सफला एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है.
-31 दिसंबर को प्रदोष व्रत है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.
-1 जनवरी को नववर्ष है.
-1 जनवरी को मासिक शिवरात्रि है. इस दिन अविवाहित जातकों को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने की सलाह दी जाती है. इस व्रत के पुण्य प्रताप से व्रत रखने वाले जातकों की शीघ्र शादी हो जाती है.
-2 जनवरी को हनुमान जयंती है के रूप में मनाया जाएगा. तमिल समुदाय के लोग हनुमान जयंती मनाते हैं.
-2 जनवरी को दर्श अमावस्या है.
-4 जनवरी को चंद्र दर्शन पर्व मनाया जाएगा.
-6 जनवरी को गणेश जी को समर्पित विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी.
-7 जनवरी को स्कंन्द षष्ठी है. दक्षिण भारत में इसे विशेष रूप से मनाया जाता है.
-9 जनवरी को शुक्ल पक्ष की भानु सप्तमी है.
-9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती है.
-10 जनवरी को शाकंभरी उत्स्व है.
-10 जनवरी को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत किया जाएगा.
-12 जनवरी को मासिक कार्तिगाई है.
-12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती है.
-13 जनवरी को वैकुंठ एकादशी या पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु जी की पूजा उपासना की जाती है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
-13 जनवरी को लोहड़ी त्योहार है.
-14 जनवरी को मकर संक्रांति है.
Astrology Tips: कर्ज मुक्ति के लिए ज्योतिष के ये उपाय हैं बहुत असरदार, झट से खत्म हो जाएगा सारा कर्ज
-14 जनवरी को रोहिणी व्रत और कूर्म द्वादशी है.
-15 जनवरी को शनि त्रयोदशी, बिहू और प्रदोष व्रत है.
-17 जनवरी को पौष पूर्णिमा माह का आखिरी दिन है. इसके बाद अगले माह माघ की शुरुआत होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.