Paush 2021: मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि के बाद पौष माह की शुरुआत होगी. इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा 19 दिसंबर को मनाई जाएगी और अगले दिन यानी 20 दिसंबर से पौष माह की शुरुआत होगी. नए माह की शुरुआत होते हैं महीने के तिथि व्रत और त्योहार शुरु हो जाएंगे. पौष माह का समापन 17 जनवरी को पूर्णिमा के दिन होगा और 18 जनवरी से माघ माह की शुरुआत होगी. आइए जानते हैं पौष माह में मनाए जाने वाले व्रत और त्योहार के बारे में. 


पौष माह के व्रत और त्योहार 


-21 दिसंबर, मंगलवार को साल का सबसे छोटा दिन होगा. 


-22 दिसंबर बुघवार के दिन गणेश जी को समर्पित अखुरथ संकष्टी चतुर्थी है. इस दिन गणेश जी की विधिवत्त तरीके से पूजा-अर्चना की जाती है. 


-25 दिसंबर को बड़ा दिन और क्रिसमस है. इस दिन देशभर में ईसाई लोग भगवान यीशू का जन्मदिन मनाते हैं. 


-26 दिसंबर को भानु सप्तमी और कालाष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन सप्तमी और अष्टमी एक दिन ही पड़ेगी .


-27 दिसंबर को मंडल पूजा है.


-30 दिसंबर को सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा-अर्चना और उपासना की जाती है. 


-31 दिसंबर को प्रदोष व्रत है. इस बार शुक्रवार होने के कारण शुक्र प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. 


-1 जनवरी से साल 2022 की नई शुरुआत होगी. 


-1 जनवरी को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा. शिव जी की प्रिय व्रतों में से एक है मासिक शिवरात्रि का व्रत. कहते हैं कि जल्द शादी के लिए अविवाहित महिलाओं को ये व्रत रखना चाहिए.


-2 जनवरी को हनुमान जी को समर्पित हनुमान जयंती मनाई जाएगी. 


-2 जनवरी को दर्श अमावस्या भी है. इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए दान, स्नान और पूजा-पाठ आदि किया जाता है. 


- 4 जनवरी को चंद्र दर्शन पर्व है. 


-6 जनवरी को गणेश जी को समर्पित विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. 


-7 जनवरी को स्कंन्द षष्ठी है. दक्षिण भारत में इसका विशेष महत्व है. 


- 9 जनवरी को शुक्ल पक्ष की भानु सप्तमी मनाई जाएगी. 


- 9 जनवरी को सिख समुदाय के लोग गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी. महान संत गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को साल 1666 में बिहार के पटना शहर में हुआ था. 


-10 जनवरी को शाकंभरी उत्स्व है. 


- 10 जनवरी को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी.


- 12 जनवरी को मासिक कार्तिगाई है.


-12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती है. 


- 13 जनवरी को वैकुंठ एकादशी या पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा उपासना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. 


-13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा. 


-14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति मनाई जाएगी.


-14 जनवरी को रोहिणी व्रत और कूर्म द्वादशी है.


-15 जनवरी को शनि त्रयोदशी, बिहू और प्रदोष व्रत रखा जाएगा.


-17 जनवरी को पौष पूर्णिमा है. इसके बाद 18 जनवरी से माघ का माह शुरू हो जाएगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Vandevi Mandir: वनदेवी मंदिर में मां को फल-फूल नहीं बल्कि पत्थर चढ़ाए जाते हैं, होती है सभी मनोकामना पूरी, जानें


Annapurna jayanti 2021: माता पार्वती ने क्यों लिया था देवी अन्नापूर्णा का रूप, जानें कब है अन्नापूर्णा जयंती, तिथि और महत्व