Paush Amavasya 2022 Date: 23 दिसंबर 2022 को साल की आखिरी अमावस्या है. ये पौष अमावस्या कहलाएगी. साल में कुल 12 अमावस्या आती है. हर माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या कहते हैं. मां लक्ष्मी की आराधना और पितरों की शांति के लिए अमावस्या का दिन उत्तम फलदायी होता है.


पौष अमावस्या स्नान-दान के लिए बहुत खास मानी गई है. मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष वस्तुएं पानी में डालकर स्नान करने से भाग्य खिल उठता है. जीवन में धन और सुख का आगमन होता है. महालक्ष्मी की कृपा बरसती है. आइए जानते हैं पौष अमावस्या पर किन चीजों से करें स्नान.


पौष अमावस्या 2022 मुहूर्त (Paush Amavasya 2022 Muhurat)


हिंदू पंचांग के अनुसार पौष अमावस्या तिथि 22 दिसंबर 2022 को शाम 07 बजकर 13 मिनट पर आरंभ होगी. 23 दिसंबर 2022 को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट पर पौष माह की अमावस्या तिथि का समापन होगा.


स्नान मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 24 - सुबह 06 बजकर 18 (23 दिसंबर 2022)


अभिजित मुहूर्त  - दोपहर 12 बजकर 05 - दोपहर 12 बजकर 47 (23 दिसंबर 2022)


पौष अमावस्या इन खास चीजों से करें स्नान (Paush Amavasya 2022 Snan)


तिल


धन लाभ के लिए इस साल की आखिरी अमावस्या पर थोड़ा सा तिल पानी में डालकर स्नान करें. इससे महालक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में धन-अन्न की कमी नहीं रहती. आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और घर में समृद्धि का आगमन होता है.


दूध या सफेद चंदन


जिन लोगों की कुंडली में चंद्र दोष है उन्हें पौष अमावस्या पर पानी में दूध या सफेद चंदन मिलाकर स्नान करना चाहिए. कहते हैं इससे मानसिक शांति और शारीरिक बल मिलता है साथ ही दीर्धायु प्राप्त होती है.


इलायची-केसर


शास्त्रों के अनुसार अमावस्या पर तीर्थ स्नान से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है लेकिन अगर नदी में स्नान करना संभव न हो तो घर पर ही पवित्र नदी का जल नहाने के पानी में मिलाकर स्नान कर सकते हैं. इसके साथ इलायची और केसर भी डाल लें. मान्यता है इससे बुर वक्त जल्द गुजर जाता है. कष्टों से राहत मिलती है. बिगड़े काम बनने लगते हैं.


पीली सरसों


साल की आखिरी अमावस्या के दिन थोड़ी सी पीली सरसों पानी में मिलाकर स्नान करें. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन में सुख-शांति आएगी. साथ ही विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. ये उपाय कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करता है.


Chanakya Niti: स्त्री हो या पुरुष इस एक चीज से कभी न करें समझौता, जीना हो जाएगा मुहाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.