Paush Amavasya 2022: हिंदू धर्म में अमावस्या (Amavasya 2022) और पूर्णिमा (Purnima 2022) का दिन बेहद खास होता है. इस दिन स्नान, दान, पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान श्राद्ध कर्म आदि का विशेष महत्व है. इस साल पौष माह (Paush Month Amavasya 2022) की अमावस्या 2 जनवरी, रविवार को है. शास्त्रों में कहा गया है कि अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करने और उनके निमित्त श्राद्ध कर्म करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. पितरों का तर्पण करने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं. पौष अमावस्या (Paush Amavasya 2022) के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र नदी में स्नान कर भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा (Shri Hari Puja) करते हैं. 


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अमावस्या के दिन कई उपाय (Amavasya Upay) किए जाते हैं. कहते हैं कि इन उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. आइए जानें पौष अमावस्या (Paush Amavasya) के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में. 


पौष अमावस्या के उपाय (Paush Amavasya Upay)


- ज्योतिषियों का कहना है कि अमावस्या के दिन कालसर्प दोष की पूजा (Kaalsarap Dosh Puja) और उपाय (Kaalsarap Dosh Upay) किए जाते हैं. कहते हैं कि पौष अमावस्या के दिन चांदी से निर्मित नाग-नागिनी की पूजा कर उन्हें नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.  



-मान्यता है कि अमावस्या के दिन गरीबों और जरुरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए. अमावस्या के दिन भोजन करना पुण्य का काम माना जाता है. आप भी पौष अमावस्या (Paush Amavasya 2022) के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन अवश्य कराएं. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं.


- शास्त्रों के अनुसार अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए. पौष अमावस्या के दिन पूजा-पाठ करने के बाद सामर्थ्य अनुसार ब्राह्मणों को भोजन जरूर कराएं. इसके बाद  उन्हें दान-दक्षिणा भी दें.


- इस दिन प्रातः काल पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने से जीवन में व्याप्त सभी परेशानियों का अंत होता है. अगर पवित्र नदी में स्नान संभव न हो तो घर पर गंगाजल युक्त पानी से स्नान कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद आटे का चारा मछलियों को खिलाएं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Dosh Upay: शनि दोष से बचने के लिए 1 जनवरी से कर लें ये उपाय, सालभर बनी रहेगी शनि देव की कृपा


Vastu Tips For Family: घर के झगड़ों से निपटने का ये है सरल उपाय, वास्तु के अनुसार कर लें ये काम