Masik Shivratri 2023: विवाह में आ रही है बाधा तो इस मासिक शिवरात्रि पर कर लें ये उपाय, जानें कब है शिवरात्रि
Paush Masik Shivratri 2022: पौष माह का मासिक शिवरात्रि व्रत 21 दिसंबर 2022 को रखा जाएगा. जो मनचाहा जीवनसाथ पाने की इच्छा रखते हैं उन्हें मासिक शिवरात्रि पर कुछ खास उपाय करना चाहिए.
Paush Masik Shivratri 2022: पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत 21 दिसंबर 2022, बुधवार को रखा जाएगा. ये इस साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि होगी. मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति के हर मुश्किल काम आसान हो जाते हैं. ये शंकर-पार्वती के मिलन का प्रतीक, कहते हैं जो लड़के-लड़कियां मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा रखते हैं और उनकी शादी में अड़चने आ रही है तो उन्हें मासिक शिवरात्रि पर कुछ खास उपाय करना चाहिए. इन उपायों से विवाह की बाधाएं दूर की जा सकती हैं. आइए जानते हैं पौष मासिक शिवरात्रि का मुहूर्त और उपाय.
पौष मासिक शिवरात्रि 2022 मुहूर्त (Paush Masik Shivratri 2022 Muhurat)
पौष कृष्ण चतुर्दशी तिथि आरंभ - 21 दिसंबर 2022, रात 10.16
पौष कृष्ण चतुर्दशी तिथि समाप्त - 22 दिसंबर 2022, रात 07.13
पूजा शुभ मुहूर्त - 21 दिसंबर 2022, रात 11:58 - 22 दिसंबर 2022, प्रात: 12:52
मासिक शिवरात्रि विवाह उपाय (Masik Shivratri Upay)
- प्रेम विवाह करना चाहते हैं और शादी में कई तरह की बाधाएं आ रही हैं तो मासिक शिवरात्रि के दिन मध्यरात्रि यानी कि रात 12 बजे एक धतूर में मौली बांधकर अपनी मनोकामना कहते हुए शिवलिंग पर अर्पित कर दें. इसके बाद श्री शिवाय नमस्तुभ्यम का 108 बार जाप करें. अब ये धूतरा एक लाल कपड़े में बाधकर अपने पास सुरक्षित रख लें. मान्यता है अगले माह की शिवरात्रि तक आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
- पौष माह की मासिक शिवरात्रि पर पांच नारियल लेकर महादेव के मंदिर जाएं. शिव शंभू का गंगाजल से अभिषेक करें. फिर 'ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः' मंत्र का 5 माला जाप करें. हर एक माला के समाप्त होने पर शिव जी को नारियल अर्पित करें. कहते हैं इससे जल्द विवाह की बात बन सकती है.
- धार्मिक मान्यता के अनुसार जब किसी कारणवश विवाह में बार-बार दिक्कतें आ रही हो या फिर शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाए तो मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर एक काली मिर्च और सात काली तिल्ली के दाने चढ़ाएं और शिव-पार्वती से इस समस्या के समाधान की प्रार्थना करें. ये उपाय बहुत फलदायी माना गया है.
Raksha Bandha 2023: अगले साल रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा? जानें डेट और राखी बांधने का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.