Paush Masik Shivratri 2024: साल 2024 शुरू हो चुका है. नए साल के आते ही लोगों को व्रत-त्योहारों की डेट जानने की उत्सुकता रहती है. ऐसे में जो लोग मासिक शिवरात्रि का व्रत रखते हैं उनके लिए इस साल की पहली मासिक शिवरात्रि बहुत खास होने वाली है.


हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. शिवरात्रि भगवान भोले नाथ को समर्पित है. आइए जानते हैं साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि की डेट, मुहूर्त और महत्व.


पौष मासिक शिवरात्रि 2024 डेट (Paush Masik Shivratri 2024 Date)


साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि 9 जनवरी 2024, मंगलवार. ऐसा कहा गया है कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति का हर मुश्किल काम आसान हो जाता है. मासिक त्योहारों में शिवरात्रि का व्रत और पूजन का बहुत महत्व होता है.


मासिक शिवरात्रि 2024 मुहूर्त (Paush Masik Shivratri 2024 Muhurat)


पंचांग के अनुसार 9 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 10 जनवरी 2024 को रात 08 बजकर 10 मिनट पर खत्म होगी. शिवरात्रि शिव और शक्ति के संगम का एक पर्व है.



  • पूजा समय - प्रात: 10.01 - प्रात: 12.55

  • अवधि - 54 मिनट


जनवरी 2024 की मासिक शिवरात्रि क्यों है खास


शास्त्रों में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि व्रत शिव के प्रिय माने गए हैं. मान्यता है कि जब प्रदोष और मासिक शिवरात्रि व्रत एक ही दिन आते हैं तो व्रती को इसका दोगुना लाभ मिलता है. 9 जनवरी को ऐसा ही संयोग बन रहा है. इस दिन शिव के निमित्त व्रत, पूजा, अभिषेक करने वालों पर सालभर भोलेनाथ की कृपा बरसेगी. प्रदोश व्रत में सूर्यास्त के समय और मासिक शिवरात्रि में रात्रि काल में महादेव की आराधना का विधान है.


मासिक शिवरात्रि व्रत के लाभ


भगवान भोलेनाथ की कृपा से असंभव और कठिन कार्यों को भी पूरा किया जा सकता है. साथ ही मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना बहुत शुभ फलदायी माना जाता है. ये व्रत क्रोध, ईर्ष्या, अभिमान और लालच जैसी भावनाओं को रोकने में भी मदद करता है.


Baba Venga Prediction: साल 2024 के लिए बाबा वेंगा की 5 भविष्यवाणी, खुशी के साथ बड़ी मुसीबतें लेकर आएगा नया साल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.