Masik Shivratri 2024 Kab Hai: साल 2024 की मासिक शिवरात्रि कब ? नोट कर लें डेट, पूजा मुहूर्त
Masik Shivratri 2024 Kab Hai: मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजन करने से परिवार में खुशहाली आती है.
Masik Shivratri 2024: चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था, मान्यता है कि इसी तिथि पर भोलेनाथ पहली बार शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे. जो साधक इस दिन का व्रत रखते हैं उन्हें मनचाहा वर प्राप्त होता है. साथ ही जीवन में खुशहाली बनी रहती है. दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है. इस साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि 2024 कब है, यहां जानें डेट, मुहूर्त और महत्व.
मासिक शिवरात्रि 2024 डेट
पौष माह की मासिक शिवरात्रि 29 दिसंबर 2024 को रविवार को है. मासिक शिवरात्रि का विधि पूर्वक व्रत सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है. वहीं प्रत्येक कार्य को करने की शक्ति प्राप्त होती है.
मासिक शिवरात्रि 2024 मुहूर्त
पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 29 दिसंबर 2024 को सुबह 3 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 30 दिसंबर 2024 को सुबह 4 बजकर 01 मिनट पर इसका समापन होगा.
मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त - 29 दिसंबर 2024, रात 11.56 - 30 दिसंबर 2024, प्रात: 12.51
मासिक शिवरात्रि व्रत कैसे करें
मासिक शिवरात्रि पर सुबह स्नान के बाद पूजा आरंभ करनी चाहिए. इस दिन भगवान शिव की प्रिय चीजों का भोग लगाएं. शिव मंत्र और शिव आरती का पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही शिव पुराण, शिव स्तुति, शिवाष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ भी शुभ फल प्रदान करता है. रात्रि प्रहर के मुहूर्त में शिव जी के मंत्रों का जाप करना फलदायी होता है. मान्यता है इस दौरान महादेव की उपासना जल्द मनोकामना सिद्ध करने वाली मानी गई है.
Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी 2025 में कब-कब है ? नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.