Masik Shivratri 2024: साल की पहली मासिक शिवरात्रि 4 राशियों के लिए रहेगी बेहद शुभ, शिव की बरसेगी कृपा
Masik Shivratri 2024: 9 जनवरी 2024 को इस साल की पहली मासिक शिवरात्रि है. इस दिन कुछ राशियों पर शिव जी की विशेष कृपा बरसेगी. जानें किन राशियों को मिलेगा धन,व्यापार में लाभ
![Masik Shivratri 2024: साल की पहली मासिक शिवरात्रि 4 राशियों के लिए रहेगी बेहद शुभ, शिव की बरसेगी कृपा Paush Masik Shivratri 2024 These zodiac sign get profit in money bussiness Masik Shivratri 2024: साल की पहली मासिक शिवरात्रि 4 राशियों के लिए रहेगी बेहद शुभ, शिव की बरसेगी कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/f95de99015d70704ce4b2086bd747afe1704350246382499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Masik Shivratri 2024: हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान शिव और माता की प्रिय रात्रि मानी जाती है, इसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है. इस तिथि पर शिव-शक्ति का मिलन हुआ था. पौष माह की मासिक शिवरात्रि 9 जनवरी 2024 को है.
ये साल की पहली मासिक शिवरात्रि होगी, जो कुछ राशियों के लिए विशेष सौगात लेकर आ रही है. इस दिन 4 राशियों को धन, व्यापार, नौकरी और वैवाहिक जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी. जानें कौन सी हैं वो लकी राशियां.
इन 3 राशियों के लिए लकी होगी साल की पहली मासिक शिवरात्रि
सिंह राशि - पौष माह की मासिक शिवरात्रि पर 9 जनवरी को प्रदोष व्रत और वृद्धि योग का संयोग बन रहा है. जिससे सिंह राशि वालों आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी और आमदनी के नए स्रोत भी प्राप्त हो सकते हैं. लंबे समय से रुके काम जल्द पूरे होंगे. व्यापार और नौकरी में नई ऊंचाइयां छू सकते हैं. इस दिन व्रत रखकर शिव जी को धतूरा चढ़ाएं. ये आपकी मनोकामना पूरी करेगा.
वृषभ राशि - ये शिव जी की प्रिय राशि मानी जाती है. ऐसे में साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाली है. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए भी यह समय अच्छा साबित होगा. नई नौकरी में जिम्मेदारियां मिलेंगी जो लंबे समय तक आपको लाभ पहुंचाएंगी. शिव कृपा से धन के स्तोत्र बढ़ेंगे.
कर्क राशि - साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि सिंह राशि वालों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में भी नई सफलताएं मिल सकती हैं जिससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी. आप विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली रहेंगे और महत्वपूर्ण प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. दांपत्य जीवन में लंबे समय से कोई बाधा चली आ रही थी तो वह भी दूर हो जाएगी.
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति से जुड़े 10 महाउपाय, धन प्राप्ति के साथ नौकरी में मिलेगी तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)