Paush Purnima 2024: जनवरी में पौष पूर्णिमा कब ? जानें डेट, मुहूर्त, इस दिन होगा माघ मेले में गंगा स्नान
Paush Purnima 2024: पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है, इस दिन से प्रयागराज में कल्पवास शुरू होगा. जानें साल 2024 में पौष पूर्णिमा की तारीख, स्नान-दान मुहूर्त और महत्व
![Paush Purnima 2024: जनवरी में पौष पूर्णिमा कब ? जानें डेट, मुहूर्त, इस दिन होगा माघ मेले में गंगा स्नान Paush Purnima 2024 Date Satyanarayan laxmi ji puja muhurat significance Paush Purnima 2024: जनवरी में पौष पूर्णिमा कब ? जानें डेट, मुहूर्त, इस दिन होगा माघ मेले में गंगा स्नान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/6aa348ec02e220f089fb4b39602686fb1704198708473499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paush Purnima 2024: साल 2024 में 12 पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. अभी पौष का महीना चल रहा है, पौष माह के शुक्ल पक्ष का आखिरी दिन पूर्णिमा कहलाएगा. पुराणों में जिक्र मिलता है कि पौष महीने की पूर्णिमा मोक्ष देती है.
मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से पूरे महीने की पूजा, पाठ, तप करने के समान फल प्राप्त होता है, मां लक्ष्मी सालभर मेहरबान रहती हैं. आइए जानते हैं पौष पूर्णिमा 2024 की डेट, स्नान-दान मुहूर्त और महत्व.
पौष पूर्णिमा 2024 डेट
नए साल में पौष पूर्णिमा 25 जनवरी 2024, गुरुवार को मनाई जाएगी, ये साल 2024 की पहली पूर्णिमा होगी. इस दिन प्रयागराज में माघ मेले का दूसरा स्नान किया जाएगा. पौष पूर्णिमा से त्रिवेणी संगम पर लोग एक माह तक कल्पवास करते हैं.
पौष पूर्णिमा 2024 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार पौष पूर्णिमा तिथि 24 जनवरी 2024 को रात 09 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है. अगलते दिन यानी कि 25 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 23 मिनट पर पौष पूर्णिमा का समापन होगा. पौष पूर्णिमा पर घर में सत्यनारायण की कथा का विधान है.
- स्नान-दान मुहूर्त - सुबह 05.26 - सुबह 06.20
- सत्यानारायण पूजा - सुबह 11.13 - सुबह 12.33
- चंद्रोदय समय - शाम 05.29
- लक्ष्मी जी की पूजा - रात्रि 12.07 - देर रात 01.00
पौष पूर्णिमा का महत्व
पौष का महीना सूर्य देव का महीना होता है और पूर्णिमा चंद्रमा की तिथि होती है, ऐसे में सूर्य और चंद्रमा का यह संगम इंसान की सभी मनोकामना को पूरा करता है और उसके जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करता है. मान्यता है पूर्णिमा की रात को माँ लक्ष्मी साक्षात पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तजनों को सुख-समृद्धि और धन का आशीर्वाद देती हैं. इस दिन घर में विष्णु जी, लक्ष्मी जी और शिव जी की पूजा करना शुभ फल प्रदान करता है.
पौष पूर्णिमा पर माघ स्नान का संकल्प
शास्त्रों के अनुसार पौष पूर्णिमा को माघ स्नान का संकल्प ले लेना चाहिए. तीर्थ स्नान के दौरान संकल्प करके भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है इससे व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है, वह हर कार्य को करने में सक्षम बन पाता है. आरोग्य की प्राप्ति होती है.
Pradosh vrat 2024: नए साल 2024 में कब-कब है प्रदोष व्रत, नोट कर लें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)