Paush Purnima 2024: पौष पूर्णिमा पर खिल उठेगा इन 4 राशियों का भाग्य, बन रहे हैं अद्भुत संयोग
Paush Purnima 2024: 25 जनवरी 2024 को पौष पूर्णिमा है, इस दिन गुरु पुष्य योग का संयोग बन रहा है, ऐसे में कुछ राशियों का भाग्य खिल उठेंगे, जानें कौन सी हैं वो लकी राशियां

Paush Purnima 2024: 25 जनवरी 2024 को पौष पूर्णिमा है. पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान-दान और व्रत के अलावा रात्रि के समय में चंद्र देव और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस साल पौष पूर्णिमा के दिन ही गुरु पुष्य योग का संयोग भी बन रहा है.
जो कुछ राशियों के लिए धन, संपत्ति, व्यापार, और नौकरी के लिए लाभदायक रहेगा. जानें पौष पूर्णिमा पर किन-किन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा. जानें
पौष पूर्णिमा 2024 इन राशियों को होगा लाभ
मिथुन राशि - पौष पूर्णिमा के दिन मिथुन राशि वालों के अच्छे दिन शुरु होंगे. आपका लंबे समय से अटका काम पूरा होगा. व्यापार में मेहनत से आप टार्गेट पूरा करने में सफल होंगे. नए कारोबार में सफलता मिल सकती है. साथ ही शेयर बाजार में किए गए निवेश लाभकारी सिद्ध होगा. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर का मार्गदर्शन काम आएगा. धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे.
तुला राशि - पौष पूर्णिमा पर तुला राशि के लिए धन लाभ के संयोग बन रहे हैं. कारोबार में विस्तार के अवसर प्राप्त होंगे, नई डील फाइनल हो सकती है.नौकरी कर रहे हैं उनके प्रमोशन के योग बन रहे हैं. लव पार्टनर के साथ रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. शादी के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. आर्थिक स्थिति में मजबूत होगी.
कन्या राशि - कन्या राशि वालों के लिए पौष पूर्णिमा बहुत लाभकारी रहेगी. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से आज आपको धन लाभ होगा. सोना-चांदी या पीतल की खरीदारी करने से घर में समृद्धि आएगी, परिवारजनों या मित्रों से उपहार मिल सकता है. नौकरी में चल रही परेशानी दूर होगी. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.
वृषभ राशि - पौष पूर्णिमा पर वृषभ राशि वालों की आमदनी में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ मिल सकता है. कुल मिलाकर आपके लिए यह समय आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है.
Shattila Ekadashi 2024: षटतिला एकादशी 2024 में कब ? नोट करें डेट, मुहूर्त और व्रत पारण समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

