Paush Putrada Ekadashi 2022 Niyam: पौष माह (Paush Month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi 2022) का कल यानी 13 जनवरी, गुरुवार के दिन पड़ रही है. इसे वैकुंठ एकादशी (Vekunth Ekadashi 2022) के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन एकादशी तिथि (Ekadashi 2022) आज यानी 12 जनवरी से ही लग गई है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू धर्म में पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखने से संतान की कामना पूर्ण होती है.


अगर आप एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat 2022) पहली बार रखने जा रहे हैं, तो व्रत से पहले एकादशी के व्रत के नियमों (Ekadashi Vrat Rules) को जान लेना बेहद जरूरी है. ताकि व्रत का पूरा फल प्राप्त हो सके. आइए जानते हैं एकादशी के व्रत के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. 


ये भी पढ़ेंः  Know Your Rashi: इन राशि के जातक नहीं करते भविष्य की चिंता, शौक के लिए करते हैं खुलकर खर्च



पुत्रदा एकादशी के दिन क्या न करें (What Not To Do On Putrada Ekadashi)


हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. कहते हैं साल भर में 24 एकादशी पड़ती हैं. हर माह दो एकादशी आती हैं और सभी एकादशी का अपना अलग महत्व होता है. इस दिन कुछ चीजों को करने से बतना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन चावल खाने की मनाही होती है. इस दिन चावल खाने से व्यक्ति रेंगने वाले जीव की योनि में जाता है. 


मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन सात्विकता, खान-पान और व्यवहार आदि का पालन भी करना चाहिए. एकादशी व्रत के दिन  खुद पर संयम रखें. इस दिन खुद को पूजा-पाठ आदि में ज्यादा व्यस्थ रखें. किसी दूसरे कामों में खुद को न लगाएं. इस दिन सिर्फ भगवान विष्णु की उपासना ही करनी चाहिए. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. 


एकादशी के व्रत के दिन पति-पत्नि को ब्रह्माचार्य व्रत का पालन करना चाहिए.  


किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े से खुद को दूर रखें. भाषा में कठोर शब्दों का इस्तेमाल भूलकर न करें. इस दिन सुबह जल्दी उठना फलदायी माना जाता है. इस दिन शाम के समय सोने से परहेज करना चाहिए. 


ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर काले तिल के लड्डू खाने की परंपरा क्यों है प्रचलित, जानें इसका कारण


 


पुत्रदा एकादशी को क्या करें (What To Do On Ekadashi)


शास्त्रो में बताया गया है कि इस दिन दान आदि करना शुभ होता है. इसलिए एकादशी के दिन गरीब और जरूरतमंदों को दान अवश्य करें. मंदिर आदि में लोगों की मदद करें. संभव हो तो एकादशी के दिन गंगा पानी से स्नान करें. कहते हैं कि विवाह आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एकादशी के दिन केसर, हल्दी, केला आदि का दान करें. 


इतना ही नहीं, कहते हैं कि एकादशी के दिन व्रत रखने से धन, मान-सम्मान आदि की प्राप्ति होती है. दंपत्ति को संतान की कामना पूर्ण होती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार एकादशी के दिन सच्ची श्रद्धा से व्रत रखने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.