Paush Putrada Ekadashi 2023: साल 2023 की पहली एकादशी कब है? इस साल की सभी एकादशी की लिस्ट यहां देखें
Paush Putrada Ekadashi 2023: पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 2 जनवरी 2023 को रखा जाएगा. जानते हैं पौष पुत्रदा एकादशी का मुहूर्त, उपाय और साल 2023 में कब-कब है एकादशी का व्रत.
Paush Putrada Ekadashi 2023: साल 2023 की पहली एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी होगी. पौष माह के शुक्ल पक्ष की पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 2 जनवरी 2023 को रखा जाएगा. इसे वैकुंठ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत को करने से जिस फल की प्राप्ति होती है, वह हजारों सालों तक तपस्या करने से भी नहीं मिलता.
सनातन धर्म में हर एकादशी का अपना महत्व है. पौष पुत्रदा एकादशी योग्य संतान की कामना के लिए उत्तम फलदायी है. इस व्रत के परिणाम स्वरूप संतान को अच्छा स्वास्थ और लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है.
पुत्रदा एकादशी का व्रत साल में दो बार रखा जाता है पहला पौष माह में और दूसरा सावन माह में. ये दोनों ही व्रत संतान की हर संकट में रक्षा करने वाले माने गए हैं. इस दिन कुछ उपाय करने से संतान पर सकारात्मक असर पड़ता है. आइए जानते हैं नए साल में पौष पुत्रदा एकादशी का मुहूर्त, उपाय और साल 2023 में कब-कब है एकादशी का व्रत.
पौष पुत्रदा एकादशी 2023 मुहूर्त (Paush Putrada Ekadashi 2023 Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 1 जनवरी 2023 को रात 07 बजकर 11 मिनट से हो रही है. अगले दिन 2 जनवरी 2023 को रात 08 बजकर 23 मिनट पर इसका समापन होगा.
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण - सुबह 07.16 - सुबह 09.22 (3 जनवरी 2023)
पौष पुत्रदा एकादशी उपाय (Paush Putrada Ekadashi Upay)
पुराणों के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिलता है. विवाहित दंपत्ति संतान प्राप्ति हेतु पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करें. कान्हा का अभिषेक कर, पति-पत्नी साथ मिलकर ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। गोपाल मंत्र का 108 बार जाप करें. कृष्ण को माखन मिश्री चढ़ाएं और फिर रात्रि जागरण कर विष्णु जी का स्मरण करें. मान्यता है ये उपाय संतान संबंधी हर समास्या का समाधान करता है.
साल 2023 में कब-कब हैं एकादशी (Ekadashi 2023 List)
- 2 जनवरी 2023- पुत्रदा एकादशी
- 18 जनवरी 2023 -षटतिला एकादशी
- 1 फरवरी 2023- जया एकादशी
- 16 फरवरी 2023- विजया एकादशी
- 3 मार्च 2023- आमलकी एकादशी
- 18 मार्च 2023- पापमोचिनी एकादशी
- 1 अप्रैल 2023- कामदा एकादशी
- 16 अप्रैल 2023- बरूथिनी एकादशी
- 1 मई 2023- मोहिनी एकादशी
- 15 मई 2023- अपरा एकादशी
- 31 मई 2023- निर्जला एकादशी
- 14 जून 2023 - योगिनी एकादशी
- 29 जून 2023 - देवशयनी एकादशी
- 13 जुलाई 2023 - कामिका एकादशी
- 29 जुलाई 2023 - पद्मिनी एकादशी
- 12 अगस्त 2023 - परम एकादशी
- 27 अगस्त 2023 - सावन पुत्रदा एकादशी
- 10 सितंबर 2023 - अजा एकादशी
- 25 सितंबर 2023 - परिवर्तिनी एकादशी
- 10 अक्टूबर 2023 - इंदिरा एकादशी
- 25 अक्टूबर 2023 - पापांकुशा एकादशी
- 9 नवंबर 2023 - रमा एकादशी
- 23 नवंबर 2023 - देवउठनी एकादशी
- 8 दिसंबर 2023 - उत्पन्ना एकादशी
- 22 दिसंबर 2023 - मोक्षदा एकादशी
Chanakya Niti: धन के मामले में मान लें चाणक्य की ये कीमती सलाह, कभी नाराज नहीं होगी लक्ष्मी जी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.