Paush Putrada Ekadashi 2024: पौष पुत्रदा एकादशी पर 5 दुर्लभ संयोग, संतान प्राप्ति के लिए करें ये काम, श्रीहरि होंगे प्रसन्न
Paush Putrada Ekadashi 2024: पौष पुत्रदा एकादशी इस बार बहुत खास, इस दिन 5 अद्भुत योग का संयोग बन रहा है. श्रीहरि की कृपा से साधक पर लक्ष्मी जी मेहरबान रहेंगी. जानें पौष पुुत्रदा एकादशी के शुभ योग.
Paush Putrada Ekadashi 2024: पौष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी 2024, रविवार को है. इस बार पुत्रदा एकादशी बहुत शुभ संयोग लेकर आ रही है, जो समृद्धिदायक होगा. इस एकादशी पर व्रत करने वालों को मां लक्ष्मी और नारायण का आशीर्वाद प्राप्त होगा. एकादशी पाप कर्मों से मुक्ति दिलाने वाला व्रत है.
इसके प्रताप से हर संकट दूर होता है, श्रीहरि की कृपा से सारे दोष खत्म हो जाते हैं और व्यक्ति मृत्यु के बाद मोक्ष को प्राप्त होता है. संतान सुख की कामना के लिए पौष पुत्रदा एकादशी व्रत बहुत खास माना गया है. ऐसे में इस दिन बन रहे दुर्लभ संयोग व्रती की पूजा-व्रत का दोगुना फल प्रदान करेंगे. जानें पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का शुभ योग, मुहूर्त और महत्व.
पौष पुत्रदा एकादशी 2024 शुभ योग (Paush Putrada Ekadashi 2024 Shubh Yoga)
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन 5 दुर्लभ योग सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, ब्रह्म योग, शुक्ल योग और त्रिग्रही योग का संयोग बन रहा है.
- सर्वार्थ सिद्धि योग - प्रात: 03.09 - सुबह 07.14 (21 जनवरी 2024)
- ब्रह्म योग - 21 जनवरी 2024, सुबह 10:02 - 22 जनवरी 2024, सुबह 08:47
- शुक्ल योग - 20 जनवरी 2024, रात 07.26 - 21 जनवरी 2024, रात 07.26
- अमृत सिद्धि योग - प्रात: 03.09 - सुबह 07.14 (21 जनवरी 2024)
- त्रिग्रही योग - इस दिन बुध, मंगल और शुक्र धनु राशि में विराजमान रहेंगे, इससे त्रिग्रही योग बनेगा, ऐसे में इस दिन विष्णु पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
पौष पुत्रदा एकादशी के उपाय (Putrada Ekadashi Upay)
- पौष पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी की माला से संतान गोपाल मंत्र 'ओम् देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः' का 5 माला जाप करना चाहिए. संतान प्राप्ति के लिए ये उपाय लाभकारी है.
- पुत्रदा एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. परिवार में खुशहाली आती है.
- भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों की माला पहनानी चाहिए. चंदन का तिलक श्रीहरि के मस्तक में लगाना विशेष फलदायी रहता है. इसे स्वंय भी लगाएं, मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.