Paush Putrada Ekadashi 2024: पौष पुत्रदा एकादशी 20 या 21 जनवरी 2024 कब ? जानें सही तारीख, मुहूर्त
Paush Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी संतान प्राप्ति के लिए बहुत खास मानी गई है. इस दिन विष्णु जी की पूजा से संतान सुख मिलता है. जानें पौष पुत्रदा एकादशी 2024 की सही डेट, मुहूर्त
Paush Putrada Ekadashi 2024: पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी पुत्रदा एकदशी संतान की उन्नति और अच्छे स्वास्थ के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है. पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत उन सभी विवाहित महिलाओं और पुरुषों को रखना चाहिए, जिनको कोई संतान नहीं है.
मान्यता है इससे वंश का विस्तार होता है. संतान पर आने वाले संकट दूर होते हैं. इस साल पौष पुत्रदा एकादशी 2024 की सही तारीख, मुहूर्त क्या है, आइए जानते हैं.
पौष पुत्रदा एकादशी 20 या 21 जनवरी कब ? (Paush Putrada Ekadashi 2024 Date)
पौष शुक्ल एकादशी तिथि 20 जनवरी 2024 को रात 07.26 मिनट से शुरू होकर 21 जनवरी 2023 को रात 07.26 मिनट पर खत्म होगी. एकादशी का व्रत हमेशा सूर्योदय पर प्रारम्भ होता है और अधिकांशतः अगले दिन सूर्योदय के पश्चात समाप्त होता है.
- पौष पुत्रदा एकादशी डेट - 21 जनवरी 2024
- विष्णु जी की पूजा का समय - सुबह 08.34 - दोपहर 12.32
- पौष पुत्रदा एकादशी पारण - सुबह 07.14 - सुबह 09.21 (22 जनवरी 2024)
पौष पुत्रदा एकादशी पर भद्रा का साया
पौष पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह 07:23 से रात 07:26 तक भद्रा भी रहेगी, हालांकि भद्रा का वास स्वर्ग में. स्वर्ग की भद्रा का दुष्प्रभाव पृथ्वी पर नहीं होता है.
पौष पुत्रदा एकादशी महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत रखने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. साल की 24 एकादशी का अपना अलग-अलग महत्व है. पौष माह की पुत्रदा एकादशी व्रत संतान के सुख, शांति, समृद्धि और उसे संकट से बचाने के लिए किया जाता है.
इस व्रत के प्रताप से संतान पाने की मनोकामना भी पूरी होती है. करियर में बच्चों को लाभ मिलता है. जो पुत्रदा एकादशी का व्रत करते हैं, वे इस लोक में पुत्र पाकर मृत्यु के बाद स्वर्ग प्राप्त करते हैं. इस व्रत को करने से जिस फल की प्राप्ति होती है, वह हजारों सालों तक तपस्या करने से भी नहीं मिलता.
Panchak 2024 List: 13 जनवरी को साल का पहला मृत्यु पंचक, साल 2024 में पंचक कब-कब है, जानें
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.