Paush Putrada Ekadashi 2025: एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं और पुण्य फल की प्राप्ति होती है. सालभर में 24 एकादशी व्रत होते हैं.


पुराण के अनुसार जो लोग श्रद्धा भाव से एकादशी का व्रत रखते हैं वह उत्तम लोक को जाते हैं. नया साल 2025 शुरू हो चुका है. नववर्ष में सबसे पहला एकादशी व्रत कौन सा होगा, इसको करने से क्या फल मिलता है आइए जानें.


पौष पुत्रदा एकादशी 2025 डेट (Paush Putrada Ekadashi 2025 Date)


नए साल में पहली एकादशी पौष माह की पुत्रदा एकादशी होगी, ये व्रत 10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा. कहते हैं एकादशी व्रत करने वालों को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.


पौष पुत्रदा एकादशी 2025 मुहूर्त (Paush Putrada Ekadashi 2025 Time)


पौष माह के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी तिथि 9 जनवरी 2025 को दोपहर 12.22 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 10 जनवरी 2025 को सुबह 10.19 मिनट पर समाप्त होगी.



  • पूजा मुहूर्त - सुबह 8.34 - सुबह 11.10


पौष पुत्रदा एकादशी 2025 व्रत पारण (Paush Putrada Ekadashi 2025 Vrat Parana time)


पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत पारण 11 जनवरी 2025 को सुबह 07.15 मिनट से सुबह 8.21 मिनट के बीच किया जाएगा. पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 08:21 है.


कैसे करें एकादशी व्रत


एकादशी में यूं तो निर्जल व्रत रखने का विधान है। लेकिन निर्जल व्रत नहीं रख पाएं तो फलाहार कर सकते हैं. फल के साथ दूध का सेवन भी किया जा सकता है.


क्यों किया जाता है पौष पुत्रदा एकादशी व्रत ?


ग्यारस का व्रत एकादशी देवी को समर्पित है. एकादशी देवी का प्राकट्य भी एकादशी तिथि को हुआ है इसलिए भगवान विष्णु ने इनका नाम भी एकादशी रखा है और इन्हें वरदान दिया है कि जो भी एकादशी तिथि को व्रत रखेगा और एकादशी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करेगा वह पाप मुक्त होकर उत्तम लोक को प्राप्त होगा.


पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति और बच्चों की खुशहाली के लिए किया जाता है.


January Pradosh Vrat 2025: जनवरी में प्रदोष व्रत कब-कब ? पहला व्रत है बेहद खास नोट करें डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.