Peepal Ka Ped : घर में उग जाए पीपल का पेड़ तो क्या करें, इन छोटे उपाय से पाये दोष से मुक्ति
Peepal Ka Ped : अक्सर हमने देखा है घर में पीपल का पेड़ उग जाता है. पीपल के पेड़ को बहुत शुभ माना गया है, कहते है पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है लेकिन क्यों इसका छाया अशुभ होती है, जानें
Peepal Ka Ped : हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बेहद शुभ माना गया है. पीपल के पेड़ को देवी देवताओं का घर भी कहा जाता है .पीपल का पेड़ सभी पेड़ों में श्रेष्ठ बताया गया है. हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा होती है, इसे कभी भी काटा नहीं जाता, सालों साल पूरा पीपल का पेड़ , कितना भी पुराना क्यों ना हो पूजा हमेशा जाता है. लेकिन पीपल के पेड़ का घर के किस कोने में भी उग जाना बहुत अशुभ होता है.
अकसर ये चीज देखी गई है कि कई पर घर की छत पर या किसी दीवार के सहारे पीपल का पेड़ निकल जाता है और फिर हमें ये बात समझ नहीं आती की हमें उसका क्या करना चाहिए उसे रखें या हटा दें. अगर ऐसा आपके साथ भी हुआ है तो पीपल का पेड़ जहां भी उगा है उसको थोड़ा से बड़ा हो जाने दें उसके बाद उसे मिट्टी के साथ खोदकर किसी दूसरी जगह पर लगा दें. ऐसा करने से ये पेड़ नष्ट नहीं होगा और दूसरी जगह यह अच्छी तरह से बड़ा भी हो जाएगा.
क्या करें , क्या ना करें
अगर आपके घर में पीपल का पेड़ बार बार एक ही जगह पर उग रहा है तो आप 45 दिन तक पीपल के उस पौधे की पूजा करें और उस पर कच्चा दूध चढ़ाते रहें. इसके बाद पीपल के पौधे को जड़ समेत किसी दूसरे जगह पर लगा दें.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में पीपल के पेड़ होना या पीपल के पेड़ की छाया पड़ना अशुभ माना गया है. उस घर की प्रगति में बाधा आती है. इससे घर परिवार के सदस्यों की तरक्की धीरे धीरे कम होने लगती है और घर पर आर्थिक आने लगता है. आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग गया है तो रविवार के दिन आप पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे हटा सकते है.
हमें इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर की दीवार या छत पर ना उगे और अगर उग भी जाए तो उसे निकाल कर दूसरी जगह लगा दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.