Peepal Tree Worship Tips: हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ (Peepal Tree) को पूजनीय स्थान प्राप्त है. कहते हैं कि नियमित रूप से इसकी पूजा करने और जल अर्पित करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. गीता में भगवान श्री कृष्ण (Shri Krishna In Gita) ने इस वृक्ष का स्वयं का अवतार बताया है. लोग पीपल के नीचे दीप जलाते हैं, जल चढ़ाते हैं और पूजा करते हैं. लेकिन इसे घर में लगाना या घर के आसपास लगाने की मनाही होती है. क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? नहीं, तो चलिए आइए जानते हैं इसे घर में लगाना क्यों अशुभ माना जाता है. 


पीपल को काटना क्यों होता है अशुभ


अकसर आपने देखा होगा कि लोगों की छतों या दीवारों में से अपने आप ही पीपल (Peepal) निकलने लगता है. ऐसे में इसे उखाड़ने या काटने की मनाही होती है. लेकिन इसे घर में लगे रहने देने से ये दीवारों को नुकासान भी पहुंचा सकता है. कहते हैं कि घर में लगा पीपल उखाड़ने से घर में पितृदोष (Pitradosh) लगता है. ऐसी स्थिति में अगर आप पीपल को उखाड़ते हैं, तो इसे किसी अन्य स्थान पर लगा दें और इसकी नियमित रूप से पूजा करें. इससे आपको किसी प्रकार का कोई दोष नहीं लगता. 


 


ये भी पढ़ेंः Vastu Tips For Calander: घर में कैलेंडर लगाने से पहले जान लें ये वास्तु टिप्स, जानें कैलेंडर की सही दिशा


 


जानें इसका धार्मिक महत्व


शास्त्रों में बताया गया है कि पीपल के पेड़ (Peepal Tree) में मूल में ब्रह्मा, मध्य में विष्णु और अग्रभाग में शिव की वास होता है. अथर्व वेद में लिखा है कि ‘अश्वत्थ देवो सदन, अश्वत्थ पुजिते यत्र पुजितो सर्व देवता’ यानी पीपल की पूजा करने मात्र से सभी देवी देवताओं का पूजन हो जाता है. धार्मिक मान्यता है कि पीपल के वृक्ष के नीचे जप, तप, यज्ञ, अनुष्ठान और साधना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, नियमित रूप से पीपल को जल देने से पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. 


 


ये भी पढ़ेंः Sakat Chauth 2022: सकट चौथ का व्रत कब है? जानें सकट चौथ को और किन नामों से जाना जाता है


 


घर में इसलिए नहीं लगाते पीपल


शास्त्रों के अनुसार जिस घर में पीपल का पेड़ होता है या फिर इस पेड़ की छाया आती है वहां के सदस्यों की प्रगति रुक जाती है. ऐसे घर में कई तरह की समस्याएं जड़ बना लेती हैं. इसलिए कभी भी घर में या घर के आसपास पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में निर्धनता आती है. नकारात्मकता का वास होता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.