Shani Dev Ki Kripa: ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्र का बहुत अधिक महत्त्व है. लोगों के भाग्य आदि का विचार उनके नक्षत्रों और राशि के आधार पर किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र बताये गए है. इनमें से कुछ नक्षत्र का महत्त्व कुछ अर्थों में बहुत अधिक है. आइये जानें किस नक्षत्र में जन्में बच्चे बहुत ही भाग्यशाली होते है जो बड़े होकर सभी वैभव प्राप्त करते हैं.



अनुराधा नक्षत्र: ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि अनुराधा नक्षत्र में जन्में जातक बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. यह 17वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं जो न्याय के देवता हैं. शनि देव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार उन्हें फल देते हैं.  आइये जानें इनकी अन्य विशेषता:



  • ऐसा माना जाता है कि इस नक्षत्र में जन्में लोग बहुत ही भग्यशाली होते हैं. इन पर मंगल की भी विशेष कृपा होती है इसके कारण ये लोग बहुत ही पराक्रमी, साहसी, उत्साही और ऊर्जावान होते हैं.

  • अनुराधा नक्षत्र में जन्में लोग बेहद उत्साही और लगनशील होते हैं. ये लोग अपनी बातों को बेबाक और बड़ी निडरता के साथ लोगों के सामने रखते हैं.

  • ये लोग किसी को बुरा भला कहना चाहते हैं तो सीधे- सीधे कह देते हैं. इन्हें कोई बात घुमा फिराकर कहना नहीं आता है.

  • इस नक्षत्र में जन्में जातक धार्मिक स्वभाव के होते हैं. जीवन में आने वाली किसी भी समस्या से वे घबराते नहीं हैं. उसका डटकर मुकबला करते हैं.

  • ये लोग कम उम्र से ही पैसा कमाना शुरू कर देते हैं. अति संघर्षशील होने के कारण ये अपने हर कामों में सफल भी होते हैं.

  • अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग अवसर का पूरा लाभ उठाते हैं. अनुशासन के पक्के होने के कारण बड़ी सफलता हासिल करते हैं. ये लोग दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार भी रहते हैं.