Astrology Predictions Born on Thursday: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में व्यक्ति के गुण, व्यवहार, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में हस्तरेखा, जन्मतिथि, अंक ज्योतिष और कुंडली कई विधियों द्वारा जाना जाता है. साथ ही सप्ताह के जिस वार में व्यक्ति का जन्म होता है, उस वार के स्वामी ग्रह का व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. गुरुवार के दिन जन्मे लोगों के स्वभाव, गुण और भविष्य के बारे में भी ज्योतिष शास्त्र में विस्तारपूर्वक बताया गया है जोकि इस प्रकार से है..


कैसा होता है गुरुवार के दिन जन्मे लोगों का स्वभाव


गुरुवार के दिन जन्मे लोगों पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव होता है. गुरु का प्रभाव होने के कारण ऐसे लोग धार्मिक स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोगों का स्वभाव मिलनसार और अधिक चिंतन वाला होता है. पैसे खर्च करने के मामले में ये लोग थोड़े कंजूस भी होते हैं. ये लोग भविष्य में समाज सुधारक या अच्छे विचार वाले बनते हैं.


गुरुवार में जन्मे लोगो का शिक्षा और व्यापार


गुरुवार के दिन जन्मे लोग ज्ञान के धनी होते हैं. इस कारण शिक्षा के क्षेत्र में ये बहुत आगे पहुंचते हैं. पढ़ाई के प्रति इनकी अच्छी रुचि होती है. ये लोग जीवन में शिक्षा प्राप्त करने के बाद न्यायाधीश, वकील, मजिस्ट्रेट, ज्योतिषी, धर्मगुरू, शिक्षक, सुनार, शेयर बाजार, शिक्षा, धन कोश की देखरेख  , कैशियर, सामाजिक संगठनों आदि क्षेत्रों में कार्य करते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं.


गुरुवार के दिन जन्मे लोगों का प्रेम और वैवाहिक जीवन


गुरुवार के दिन जन्मे लोगों के प्रेम संबंध स्थिर होते हैं. इनका वैवाहिक जीवन अपने जीवनसाथी के साथ सुखमय रहता है. क्योंकि ये विश्वास के योग्य भी होते हैं.


गुरुवार के दिन जन्मे लोगों का स्वास्थ्य एंव रोग


गुरुवार के दिन जिन लोगों का जन्म होता है उन्हें किसी प्रकार के गंभीर रोग नहीं होते हैं और इनका स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है. जीवनकाल में इन्हें वजन का बढ़ना, मधुमेह, वसा, उदय वायु, कफ, सूजन और फेफड़े से संबंधी बीमारी परेशान कर सकती है.


ये भी पढ़ें: Laxmi ji Upay: स्थाई रूप से घर पर होगा मां लक्ष्मी का वास, नए साल में करें ये उपाय




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.