Zodiac Sign: व्यक्ति की राशि उनके व्यक्तित्व के बारे में कई चीजें बताती हैं, जिनके बारे में हमें भी नहीं पता होता. कई बार व्यक्ति खुद अपने बारे में कुछ चीजें नहीं जानता. लेकिन स्वभाव में कई गुण और अवगुण होते हैं. ज्योतिष के अनुसार आप अपने गुण और अवगुण सभी के बारे में जान सकते हैं. कुछ राशि के लोग स्वभाव से काफी नर्म और दयालु होते हैं, तो कुछ लोग काफी अक्रामक होते हैं. जरा-जरा सी बात पर ही गुस्सा हो जाना या अक्रामक होकर जवाब देना लोगों का  स्वभाव ही होता है. 


ऐसे लोगों से लोग अकसर सोच-समझकर ही बात करना पसंद करते हैं. या फिर मतलब से ही बोलना पसंद करते हैं. जिससे उन्हें उनके गुस्से का सामना न करना पड़े. किसी के व्यक्तित्व को एकदम से समझा नहीं जा सकता. लेकिन उनसे बात करने के बाद आप को भी उनका परिचय मिल जाता है. कुछ लोग अनावश्यक झगड़े करते हैं और उन्हें लंबे समय तक खींच सकते हैं. ऐसे लोगों से अकसर लोग कम ही बोलना पसंद करते हैं. 


ज्योतिष के अनुसार ये तीन राशि के लोग स्वभाव से काफी अक्रामक होते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन राशियों के बारे में.


तुला राशि


तुला राशि के लोग स्वभाव से ज्यादा गुस्सेल नहीं होते. लेकिन अगर उनका मूड सही नहीं है या खराब है तो ऐसे में उनसे दूरी बनाए रखना ही बेहतर ऑप्शन होता है. मूड खराब होने की स्थिति में तुला राशि के लोग किसी से बात करना पसंद नहीं करते. और कोई जबरदस्ती बात करता है तो फिर चिड़चिड़ाहट में जवाब देते हैं. 


मिथुन राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के जातक गर्म दिमाग वाले और गुस्सेल किस्म के होते हैं. जब कोई भी चीज उनके हिसाब से नहीं हो पाती, तो वे अक्रामक व्यवहार करने लगते हैं. इतना ही नहीं, हर चीज को अपने तरीके से मैनेज करना चाहते हैं, लेकिन जब उन्हें लगता है कि उनकी शक्ति दूर होने वाली है तो वे अक्रामक हो जाते हैं. ऐसा करके उन्हें लगता है कि अपने वर्चस्व और क्षमता को साबित कर सकते हैं. 


मेष राशि


मेष राशि के जातक वैसे तो नेक दिल के होते हैं. लेकिन किसी के साथ या अपने साथ वे किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकते. और जब वे खुद को या किसी करीबी को ऐसी स्थिति में पाते हैं तो उनकी आक्रामकता उनके बचाव में आती है. मेष राशि के जातकों का मानना है कि जब शब्द काम नहीं करते तो अक्रामकता ही बेहतर विक्लप होता है अपनी बात रखने का. 


Know Your Rashi: आंख बंद करके कर सकते हैं इन 5 राशि के लोगों पर भरोसा, नहीं तोड़ेंगे आपका विश्वास


Know Your Rashi: करियर में खूब ऊचांइयां छूती हैं ये 4 राशि की लड़कियां, टैलेंट में कोई नहीं दे सकता मात