Selfie Personality: सेल्फी भी खोलती है व्यक्तित्व का राज, जानें क्या कहता है आपके सेल्फी लेने का अंदाज
Selfie Personality: ‘सेल्फी’ आज हर उम्र के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके सेल्फी लेने का तरीका आपकी पर्सनैलिटी या व्यक्तित्व के बारे में बताया है.
Selfie Style Personality Traits: आजकल लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज काफी देखने को मिलता है. दुनियाभर में लोग मोबाइल से सेल्फी क्लिक करते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अलग-अलग लोगों के सेल्फी लेने का अंदाज भी अलग-अलग होता है. कुछ लोग पाउट सेल्फी लेते हैं, कुछ हंसते हुए सेल्फी लेते हैं, कुछ सेल्फी में अपने चेहरे को तवज्जो देते हैं तो वहीं कुछ बैकग्राउंड पर फोकस करते हैं. आज सेल्फी कल्चर इंटरनेट पर खुद को पेश करने का एक नया तरीका बन गया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके सेल्फी लेने का तरीका आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है. आप सेल्फी लेते हैं और इसमें कैसा मुंह बनाते हैं या किस एंगल से पोज देते हैं. आपकी सेल्फी आपके व्यक्तित्व के बारे में सब कुछ बताती है. जानते हैं सेल्फी स्टाइल और इससे जुड़े व्यक्तित्व के बारे में.
पाउट सेल्फी: पाउट या डक सेल्फी का क्रेज खासकर युवाओं में सबसे अधिक देखने को मिलता है. इसमें होठों को आगे की ओर खींचकर बैलून स्टाइल में पाउट बनाकर सेल्फी लेते हैं. अगर आप इस तरह की सेल्फी लेना पसंद करते हैं और सेल्फी लेते समय ऐसा ही चेहरा बनाते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है. व्यक्तिव के बारे में बात करें तो ऐसे लोग इमोशन के मामले में कभी भी स्थिर नहीं होते.
कैमरे पर फोकस करना
अगर आप सेल्फी लेते समय चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नहीं देते और केवल हल्की मुस्कान के साथ सेल्फी क्लिक करते या कराते हैं तो यह बहुत अच्छा व्यक्तित्व माना जाता है. यह आपकी अच्छी लीडर खूबी को बताता है.
हंसते हुए सेल्फी
जो लोग खूब जोर-जोर से हंसते हुए सेल्फी लेते हैं या फिर वाइड स्माइल देते हैं तो इनका व्यक्तित्व तजुर्बा वाला होता है. ऐसे लोगों की सोच पॉजिटिव होती है और ये सभी के सामने भी अपनी बातों को खुलकर रखते हैं.
बैकग्राउंड कवर करने वाले सेल्फी
कुछ लोग सेल्फी लेते समय अपने साथ पूरा बैकग्राउंड भी कवर करते हैं. ऐसे लोगों की पर्सनैलिटी दिखावा करने वाली होती है. इन लोगों को पास जितनी चीजें नहीं होती इससे ज्यादा ये दुनिया के सामने दिखावा करते हैं.
जीभ निकालकर सेल्फी
कुछ लोग सेल्फी लेते समय जीभ बाहर निकाल देते हैं. ऐसे लोगों को फन लविंग वाला कहा गया है, ये लोग अपनी जिंदगी को खुलकर इंजॉय करने वाले होते हैं.
मेकअप एंड नो मेकअप सेल्फी
कुछ लड़कियां मेकअप के साथ सेल्फी लेना पसंद करती हैं तो वहीं कुछ नो मेकअप सेल्फी में भी कंफर्टेबल होती हैं. मेकअप के साथ क्लोजअप सेल्फी लेने वाली लड़किया ब्यूटी कॉन्शियस होती हैं. वहीं नो मेकअप लुक में सेल्फी लेने वाली लड़कियां अधिक विश्वासी होती हैं.
हाई एंड लो एंगल सेल्फी
हाथ को ऊपर रखकर सेल्फी लेना हाई एंगल सेल्फी कहलाता है. ऐसे लोग थोड़े सेल्फिश किस्म के होते हैं. वहीं लो एंगल सेल्फी यानी कैमरे के सामने और कम हाइट पर सेल्फी लेने वाले लोगों का व्यक्तित्व शर्मीला होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.