फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज (Phulera Dooj) मनाई जाती है. फुलेरा दूज इस बार 4 मार्च को मनाई जाएगी.इसके बाद से ही होली (Holi 2022) की शुरुआत हो जाती है. मथुरा में इस दिन से होली शुरू हो जाती है. आज के दिन ब्रज में श्री कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) ने होली खेलने की शुरुआत की थी. तभी से इस दिन मथुरा में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. आइए जानते हैं फुलेरा दूज के बारे में ये बातें.  


फुलेरा दूज की पौराणिक कथा (Phulera Dooj Story)


धार्मिक कथाओं के अनुसार श्रीकृष्ण काम में व्यस्त होने की वजह से लंबे समय राधारानी से मिलने नहीं आ सके. इस कारण राधा रानी और गोपियां काफी दुखी हो गईं. और उनकी नाराजगी का असर प्रकृति पर दिखने लगा. फूल और वन सूखने लगे. प्रकृति की ये हालत देखकर श्रीकृष्ण को राधा की हालत का अंदाजा लग गया. इसके बाद वे बरसाने पहुंचकर राधारानी से मिले. इससे वे प्रसन्न हो गईं और सारी तरफ हरियाली छा गई. 


श्रीकृष्ण ने एक फूल तोड़ा और राधारानी पर फेंक दिया. वहीं, राधा रानी ने भी कृष्ण पर फूल तोड़कर फेंक दिया. इसके बाद गोपियों ने भी एक-दूसरे पर फूल फेंकने शुरू कर दिए और चारों ओर फूलों की होली शुरु हो गई. ये फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि थी. तब से इस दिन फुलेरा दूज मनाई जाती है. 


फुलेरा दूज 2022 शुभ मुहूर्त (Phulera Dooj 2022 Shubh Muhurat)


हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 3 मार्च, गुरुवार को रात 09:36 मिनट से आरंभ होगी और 4 मार्च, शुक्रवार को रात 08:45 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 04 मार्च को फुलेरा दूज मनाई जाएगी. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


घर के वास्तु दोष दूर करता है ये पेड़, देवी-देवता को अर्पित करने से पूरी हो जाती हैं सभी इच्छाएं


पूजा के दौरान भूलकर भी न करें इस धातु के पात्रों का इस्तेमाल, होता है अशुभ और देवता हो जाते हैं नाराज