Phulera Dooj 2023: हर साल फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. फूलेरा दूज को शुभ दिनों में से एक माना जाता है, इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है जिसमें बिना मुहूर्त देखे ही विवाह, संपत्ति की खरीदी और शुभ कार्य करना उत्तम माना गया है.
फूलेरा दूज भगवान कृष्ण और राधा रानी को समर्पित है. फूलेरा दूज का त्योहार कृष्ण की नगरी ब्रज में बहुत ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी फूलों की होली खेलते हैं. मान्यता है इस दिन राधा-कृष्ण की खास पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है. आइए जानते है इस साल फुलेरा दूज कब है, मुहूर्त और महत्व.
फुलेरा दूज 2023 डेट (Phulera Dooj 2023 Date)
फुलेरा दूज इस साल 21 फरवरी 2023, मंगलवार को है. फुलेरा का मतलब है फूल और दूज अर्थात द्वितीया. फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण का फूलों से खास श्रृंगार किया जाता है. फुलेरा दूज के बाद से ही होली की तैयारियां शुरू कर दीं जातीं हैं. इस पर्व से गलुरियां बनाने का कार्य शुरू हो जाता है.
फुलेरा दूज 2023 मुहूर्त (Phulera Dooj 2023 Muhurat)
पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 21 फरवरी 2023 को सुबह 09 बजकर 04 होगी और अगले दिन 22 फरवरी 2023 को 05 बजकर 57 मिनट पर इसकी समाप्ति है. फुलेरा दूज का पर्व संध्या काल में मनाया जाता है.
- अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.18 - दोपहर 01.03 (21 फरवरी 2023)
- फुलेरा दूज पूजा मुहूर्त - शाम 06:20 - शाम 06:45 (21 फरवरी 2023)
फुलेरा दूज महत्व (Phulera Dooj Significance)
धर्म ग्रंथों के अनुसार फुलेरा दूज को साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का अंश माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन राधा-कृष्ण की सुंगधित फूलों से पूजा करने पर प्रेम संबंधों में कभी कड़वाहट नहीं आती है. जो भक्त इस दिन प्रेम और श्रद्धा से राधा-कृष्ण की उपासना कर श्रृंगार की वस्तुओं का दान करते हैं. इससे उनके वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
कुंडली में अगर प्रेम संबंधित को दोष हो तो फुलेरा दूज के दिन श्रीकृष्ण की आराधना करने से दूर हो जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन से ही भगवान कृष्ण होली की तैयारी करने लगते थे और होली आने पर पूरे गोकुल को गुलाल से रंग देते थे. फुलेरा दूज के दिन मांगलिक कार्य करना बहुत शुभ माना जाता है. यह दिन पूरी तरह दोषमुक्त दिन है। इस दिन का हर क्षण शुभ होता है.
Chanakya Niti: संसार की सबसे ताकतवर है ये एक चीज, इसका महत्व समझने वाले हर मुश्किल कर लेते हैं पार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.