वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कई चीजों का जिक्र किया गया है, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) को बनाए रखने का काम करती हैं. घर की नेगिटीविटी को दूर करने के लिए कई चीजें सुझाई गई हैं. इन्हीं में से एक गुलाबी फिटकरी हैं. सफेद फिटकरी (White Alum) से अलग गुलाबी फिटकरी (Pink Alum) भी वास्तु में बहुत चमत्कारी चीज के रूप में इस्तेमाल की जाती है.
वास्तु जानकारों का मानना है कि गुलाबी फिटकरी घर में बढ़ रही निगेटिव एनर्जी को जड़ से खत्म कर देती है. इतना ही नहीं, इसके उपायों से घर में धन-संपत्ति का आगमन होता है. आइए जानते हैं घर में गुलाबी फिटकरी के इन उपायों के बारे में.
गुलाबी फिटकरी के उपाय- (Gulabi Fitakari Upay)
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में सास-बूह के बीच जरा भी नहीं बनती. रिश्तों में तनाव बना रहता है तो घर के सब लोगों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. वहीं, अगर बाप-बेटे के बीच भी लड़ाई-झगड़े रहते हैं तो परिवार में कलह मची रहती है तो गुलाबी फिटकरी का उपाय इसके लिए बहुत कारगार है.
ऐसे में बिगड़ते रिश्तों को सुधारने और मिठास बनाए रखने के लिए घर के लिविंग रूम के एक कोने में किसी बर्तन में गुलाबी फिटकरी को छिपाकर रखने से घर की नकारात्मकता दूर होती है. इससे परिवार के प्रत्येक सदस्य का स्वभाव अच्छा होगा. और घर में हो रहे लड़ाई-झगड़ों से छुटकारा मिलेगा.
2. मानसिक शांति और तनाव से बचने के लिए भी गुलाबी फिटकरी का ये उपाय बहुत कारगर है. घर में घुसते ही अगर आपको तनवा महसूस होता है तो मुख्य द्वार पर पीछे की तरफ गुलाबी फिटकरी रख दें. इससे तनाव कम हो जाएगा.
3. अगर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद है, या फिर तनाव के चलते नींद नहीं आती, तो बेडरूम में गुलाबी फिटकरी रख दें. ये तनाव और नेगिटिविटि को बिल्कुल खत्म कर देती है. इससे घर परिवार में फिर से खुशियां आ जाती हैं.
4. कहते हैं कि जिन लोगों को बार बार बुरी नजर लगती है, उन्हें भी नियमित रूप से गुलाबी फिटकरी का फेर करना चाहिए. गुलाबी फिटकरी लेकर नजर लगे हुए व्यक्ति के ऊपर से दो से तीन बार घुमा दें और बाहर पेंक दें. कहते हैं कि इससे बुरी नजर उतर जाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
विजया एकादशी व्रत कब रखा जाएगा 26 या 27 फरवरी? मनोकामना पूर्ति के लिए कर लें ये उपाय