Meen Daily Horoscope, Rashifal Today for 24 August 2023:  आजअपने सदस्यों से जिद पूरी करवाने के लिए बड़े सदस्यों से जिद नहीं करनी नहीं तो, उनको यह बात बुरी लग सकती है,भाई बहनों के साथ आज आपकी खूब जमेगी, और आप अपने कामों में उनसे राय लेंगे. आप आज मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. किसी अपने के खोने से आज आप बहुत परेशान रहेंगे. आपके घर में रिश्तेदारों काआना-जाना लगा रहेगा.आइए जानते हैं आज का मीन राशिफल-


मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन में मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा.उन्हें आज अपने जीवन साथी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का लाभ मिलेगा,और दोनों एक दूसरे की बातों को समझेंगे.यदि पहले से कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा था तो,वह भी आज दूर होगा.व्यापार में आज अपनी मनमानी न चलाएं. अपने पार्टनर की भी मन नहीं तो,कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.विद्यार्थी आज किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.



मीन राशि के जातकों के लिए भी आज का दिन  थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा.आज आप किसी बात को लेकर व्यक्ति बाद में बाद में कर सकते हैं. कोई अपनी वाणी पर संयम रखें.और किसी भी बात को बोलने से पहले भविष्य के लिए सोच समझ कर बात करें.ने अन्यथा, भविष्य में किसी परेशानी में पड सकते हैं, जिसके कारण आपका परिवार भी बिखर सकता है.


जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी.आपको किसी छोटी सी बात के लिए,आजअपने सदस्यों से जिद पूरी करवाने के लिए बड़े सदस्यों से जिद नहीं करनी नहीं तो, उनको यह बात बुरी लग सकती है,भाई बहनों के साथ आज आपकी खूब जमेगी, और आप अपने कामों में उनसे राय लेंगे. आप आज मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. किसी अपने के खोने से आज आप बहुत परेशान रहेंगे. आपके घर में रिश्तेदारों काआना-जाना लगा रहेगा.


ये भी पढ़ें


Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर 200 साल बाद अद्भुत संयोग, गुरु-शनि की कृपा से ये 3 राशियां होंगी मालामाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.