Pisces Relationship Horoscope 2025: मीन राशि वालों के दांपत्य जीवन शनि बढ़ाएंगे टेंशन, पढ़ें वार्षिक राशिफल
Pisces Family Horoscope 2025: नया साल गृहस्थ जीवन में क्या नया मोड़ लेकर आएगा, आइए जानते हैं पारिवारिक मामले में साल 2025 मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. (Meen Relationship rashifal)
Pisces Family Horoscope 2025: साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि की तीसरी दृष्टि आपके दूसरे भाव पर रहेगी, जो पारिवारिक संबंधों को कमजोर करने का काम कर सकती है लेकिन बाद के समय में समस्याएं धीरे-धीरे करके समाप्त हो जाएंगी और आप समझदारी पूर्वक निर्वाह करके न केवल परिजनों के साथ अच्छे संबंध बनाए रख सकेंगे बल्कि पारिवारिक मामलों में अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे.
वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाय तो साल के पहले हिस्से में किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव लंबे समय तक चतुर्थ भाव पर नहीं रहेगा यानी कि आप अपने गृहस्थ जीवन का बेहतर आनंद उठा सकेंग. जरूरी चीज आप अपने घर ला सकेंगे. घर की मरम्मत का मामला हो या फिर साज सज्जा का मामला; इन सभी मामलों में आपकी कोशिशें कामयाब रहेंगी.
वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा. मीन राशिफल 2025 के अनुसारचतुर्थ भाव में बृहस्पति के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है. अतः मई महीने के मध्य भाग के बाद घरेलू मामलों को लेकर या फिर गृहस्थ मामलों को लेकर कुछ अव्यवस्था देखने को मिल सकती हैं. जिसके कारण गृहस्थ जीवन थोड़ा सा कमजोर रह सकता है.
ऐसे में जरूरत रहेगी कि घर गृहस्थी को लेकर आप लापरवाह न हों और घरेलू व्यवस्थापन को मजबूती देने का काम करते रहें, जिससे गृहस्थ जीवन संतुलित बना रहे. साल का पहला हिस्सा विवाह से संबंधित मामलों के लिए कठिनाई भरा किंतु अनुकूल परिणाम देने का काम कर सकता है. बाद का समय शायद विवाह से संबंधित मामलों में बहुत अधिक सपोर्ट न कर पाए.
वहीं वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो इस मामले में इस वर्ष बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की जरूरत रहेगी. साल के पहले हिस्से में राहु केतु का प्रभाव सप्तम भाव पर रहेगा. वहीं मार्च के बाद शनि का प्रभाव सप्तम भाव पर पूरे वर्ष बना रहेगा, जो दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां देने का काम कर सकता है.
जीवनसाथी का स्वास्थ्य बीच-बीच में परेशान कर सकता है अथवा जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाने में कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं हालांकि इन सबके बीच एक अनुकूल बात यह रहेगी कि साल के पहले हिस्से में विशेषकर मई महीने के मध्य भाग तक बृहस्पति की दृष्टि के चलते समस्याएं आएंगी लेकिन ठीक भी हो जाया करेंगी.
जबकि मई महीने के मध्य भाग के बाद आपको समस्याओं को दूर करने के लिए खूब प्रयास करने की आवश्यकता पड़ सकती है. कहने का तात्पर्य यह कि विवाह होने या विवाह करने से संबंधित मामलों के लिए साल का पहला हिस्सा बेहतर है जबकि वैवाहिक जीवन के लिए पूरे वर्ष सावधानी और समझदारी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी. तुलना करें तो साल का पहला हिस्सा बेहतर रह सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.