Pisces Health Horoscope 2025: मीन राशि वाले आलस न करें, रोग घेर सकते हैं, पढ़ें वार्षिक स्वास्थ राशिफल
Pisces Health Horoscope 2025: स्वास्थ को लेकर आने वाला साल 2024 मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, सेहत के मामले किन बातों का ख्याल रखें, जानें (Meen Heath rashifal).
Pisces Health Horoscope 2025: इस साल आपको उत्तम स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा. अधिकतर समय आप खुद को फिट एंड फाइन रखने में कामयाब रहेंगे. आपको मानसिक और शारीरिक सुख मिलेगा. वर्ष में आपको स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं हैं. आपको रोगों से छुटकारा मिलेगा.
इस वर्ष आप अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहेंगे. आप किसी फिटनेस क्लब, जिम, मेडिटेशन सेंटर आदि से जुड़ सकते हैं जो आगे चलकर आपकी सेहत को लाभ पहुंचाएगा और इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. साल की शुरुआत में आपको मानसिक रूप से मजबूती मिलेगी, आई बाधाओं से आप बाहर निकलेंगे.
रोगों से, परेशानियों से, चिंताओं से आपको मुक्ति मिलेगी और आप बहुत स्वस्थ महसूस करेंगे. बच्चों और बुजुर्गों की सेहत इस साल उत्तम रहेगी. आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. स्वास्थ्य आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. खांसी, जुखाम या माइग्रेन की दिक्कत से आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है परंतु इसको लेकर घबराने की जरुरत नहीं हैं.
छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़ कर आपको कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. आपका धन शुभ कार्यों में खर्च होगा ना की बीमारियों पर. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का गोचर आपके पहले भाव पर प्रभाव डालता रहेगा, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. विशेषकर यदि आपकी शारीरिक प्रकृति वायु तत्व प्रधान है अर्थात आपको गैस वगैरह की परेशानी पहले से रहती है तो साल का शुरुआती हिस्सा अपेक्षाकृत कमजोर रह सकता है.
वहीं मई महीने के बाद से राहु केतु का गोचर आपके प्रथम भाव से दूर हो जाएगा. अतः इस मामले में आपको राहत मिल सकती है लेकिन मार्च से ही शनि का गोचर आपके पहले भाव में हो जाएगा और वर्ष पर्यंत यही बना रहेगा जो स्वास्थ्य को बीच-बीच में कमजोर करने का काम कर सकता है.
आपके खान-पान में भी असंतुलन देखने को मिल सकता है. आप स्वभाव से थोड़े से आलसी हो सकते हैं. फलस्वरूप आपकी फिटनेस में भी कमी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा बाजुओं व कमर के आसपास तथा घुटनों आदि में कुछ तकलीफ भी देखने को मिल सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.