Pisces January Horoscope 2025: मीन राशि जनवरी मासिक राशिफल, भूलकर भी धन निवेश न करें, आर्थिक नुकसान के योग
Monthly Horoscope 2025: मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर पूरे माह की भविष्यवाणी (Prediction) की जाती है. जानिए जनवरी का महीना मीन राशि (Meen Rashi) के लिए कैसा रहेगा.
Pisces January Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, जनवरी (January 2025) का महीना मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Meen Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि जनवरी का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
मीन राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना मिश्रित फलदायी है. इस माह साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को अपने पार्टनर की तरफ से कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं. आपका साझेदार कारोबार में खलल डाल सकता है. इस माह आपको उन लोगों से उचित दूरी बनाकर चलने की आवश्यकता होगी जो अक्सर नकारात्मकता की बात करते हैं.
जनवरी महीने की शुरुआत में जोखिम भरी योजनाओं में भूलकर भी धन निवेश न करें अन्यथा आर्थिक हानि झेलनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपना काम बेहतर तरीके से समय पर पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए अन्यथा आप अपने बॉस के गुस्से के शिकार हो सकते हैं.
माह के मध्य तक आपके सिर पर कामकाज का खासा दबाव बना रहेगा. इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में आई मंदी से जूझना पड़ सकता है. जनवरी महीने का तीसरा सप्ताह आपके लिए थोड़ा राहत भरा रह सकता है. इस दौरान करियर और कारोबार पटरी पर आता हुआ नजर आएगा.
इस दौरान रोजी-रोजगार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ एवं लाभप्रद साबित होंगी. संतानपक्ष की उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. सेहत और संबंध की दृष्टि से जनवरी महीने के पूर्वार्ध का समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है. इस दौरान जहां पुरानी बीमारी के दोबारा उभरने से शारीरिक पीड़ा बनी रहेगी, वहीं स्वजनों की उपेक्षा से मन चिंतित और दु:खी रहेगा.
माह की शुरुआत में आपसी समझ की कमी चलते लव अथवा लाइफ पार्टनर के साथ तकरार हो सकती है. इस माह कामकाज की व्यस्तता के चलते आप अपने घर-परिवार के लिए कम समय निकाल पाएंगे. माह के उत्तरार्ध में घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की खराब सेहत आपकी चिंता का विषय बनेगी.
उपाय: आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.