Pisces Weekly Horoscope 29 September to 5 October 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 29 सितंबर-5 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मीन राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें मीन (Meen Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आखिरी और बारहवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक का समय मीन राशि वालों के लिए अच्छा साबित होगा.


आपको किसी के बहकावे में आने से बचना होगा और सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए फैसला लेना होगा. इस सप्ताह यात्रा पर जाने के योग भी बन सकते हैं. आइए जानते हैं मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मीन राशि साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में आपको पास के लाभ के लिए दूर का नुकसान करने से बचना होगा. आप उन लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें जो आपको अक्सर किसी न किसी बड़ी उलझन में उलझा कर निकल जाते हैं. किसी के बहकावे या फिर भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला लेने से बचें. घर हो या फिर आपका कार्यक्षेत्र लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना उचित रहेगा.

  • आपको सीनियर, जूनियर और साथी कर्मचारियों (Co-Workers) को मिलाजुलाकर रखना लाभप्रद साबित होगा. जमीन-जायदाद (Property Related) के मामले को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. हालांकि ऐसे विवाद को कोर्ट के बाहर बातचीत से सुलझाना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा.

  • फेस्टिवल सीजन (Festival Season) के शुरुआत में दोस्तों (Best Friends) के साथ अचानक (Suddenly) किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर निकल सकते हैं. यात्रा सुखद एवं मनोरंजक साबित होगी. वीकेंड (Weekend) में किसी प्रिय सदस्य के घर पर आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा.

  • प्रेम संबध में प्रगाढ़ता आएगी और प्रेमी (Love Partner) के साथ अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा. जीवनसाथी (Life Partner) के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. सेहत सामान्य (Health Normal) रहेगी.


ये भी पढ़ें: Aquarius Weekly Horoscope (29 Sep to 5 Oct 2024): कुंभ राशि के लिए बहुत शुभ रहेगा सप्ताह, पढ़ें वीकली राशिफल





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.