Pithori Amavasya 2021: भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या को पिठौरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस अमावस्या का भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस साल पिठौरी अमावस्या 7 सितंबर, सोमवार को पड़ रही है. इसे कुशग्रहणी अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन दान, स्नान और पितरों के लिए तर्पण का विशेष महत्व है. पिठौरी अमावस्या के दिन महिलाएं अपने पति और बच्चों के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन देवी दुर्गा जी की पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन अगर कुछ उपाय या टोटके किए जाएं, तो आपका भाग्य बदल सकता है. इतना ही नहीं, धन लाभ के लिए भी ये उपाय किए जाते हैं. आइए जानते हैं पिठौरी अमावस्या पर आप क्या उपाय अपना सकते हैं.
1. अमावस्या के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान का नाम लेते हुए आटे की गोलियां बनाएं. अब इन आटे की गोलियों की पास की किसी नदी या तलाब में मछलियों को खिला दें. इस उपाय से आपके जीवन की कई परेशानियां कम हो सकती हैं.
2. पिठौरी अमावस्या के दिन काली चीटियों को शकर मिला हुआ आटे खिलाने से लाभ होता है. कहते हैं ऐसा करने से पाप-कर्मों का क्षय होता है और पुण्य कर्मों का उदय होता है. ये पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक हैं.
3. इस दिन काल सर्प दोष को दूर करने का उपाय भी कारगर रहता है. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद चांदी के नाग-नागिन की पूजा करें. सफेद फूलों के साथ इसे जल में प्रवाहित कर दें. काल सर्प दोष से छुटकारा पाने का ये अचूक उपाय है.
4. पिठौरी अमावस्या के दिन बेरोजगार व्यक्ति अगर ये उपाय करे तो उसे जरूर लाभ मिलता है. अमावस्या के दिन 1 नींबू को साफ करके पूरा दिन के लिए मंदिर रख दें. फिर रात को इस नींबू को बेरोजगार व्यक्ति के सिर से 7 बार वार छू कर उसे 4 भागों में काट दें. इसके बाद इस नींबू को किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक-एक फेंक दें. इससे बेरोजगार व्यक्ति को लाभ मिलने की संभावना है.
5. कहते हैं जिस व्यक्ति को काल सर्प योग हो उसे अमावस्या के दिन पंडित से अपने घर में शिवपूजन और हवन करवाना चाहिए.
6. धन प्राप्ति के लिए अमावस्या की रात 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीपक बहती हुई नदी में बहने से लाभ होगा. धन प्राप्ति के प्रबल योग बनने की संभावना होती है.
7. कहते हैं पिठौरी अमावस्या के दिन अगर तेल चिपुड़ी हुई रोटी काले कुत्ते को खिलाएं और अगर वे कुत्ता उसी समय वे रोटी खा लेता है तो उसी समय से आपके दुश्मन शांत हो जाते हैं.