Sarva Pitru Amavasya 2022: सर्व पितृ अमावस्या कब ? जानें डेट, समय और कैसे करें इस दिन पितरों को विदा
Sarva Pitru Amavasya 2022: 10 सिंतबर 2022 से पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं. जानते हैं कब है सर्व पितृ अमावस्या और कैसे दें इस दिन पितरों को विदाई.
Sarva Pitru Amavasya 2022: हिंदू धर्म में पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृ पक्ष का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. इस साल 10 सिंतबर 2022 से पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं. इन दिनों में लोग अपने पूर्वजों के निमित्त तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध कर्म करते हैं ताकि उन्हें शांति मिले. श्राद्ध पक्ष 16 दिन तक रहते हैं. भाद्रपद मास की पूर्णिमा से पितृ पक्ष आरंभ होते हैं और इसका समापन आश्विन मास की अमावस्या के दिन होता है. आइए जानते हैं कब है सर्व पितृ अमावस्या और कैसे दें इस दिन पितरों को विदाई.
कब है सर्व पितृ अमावस्या 2022
सर्व पितृ अमावस्या को पितृ विसर्जनी अमावस्या भी कहा जाता है. ये पितृ पक्ष का आखिरी दिन होता है. शास्त्रों के मुताबिक वैसे तो पितृ पक्ष में पूर्वजों की मृत्यु तिथि पर उन्हें याद कर पिंडदान, श्राद्ध करना चाहिए, लेकिन अगर किसी कारण संभव न हो पाए तो सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों को नाम से दान और ब्रह्रण या जरूरतमंदों को भोजन कराने से भी पूर्वज प्रसन्न होते हैं. इनके आशीर्वाद से घर में सुख-समृद्धि आती है.
सर्व पितृ अमावस्या - 25 सितंबर 2022
आश्विन अमावस्या तिथि शुरू - 25 सितंबर 2022, सुबह 3 बजकर 12 मिनट से
आश्विन अमावस्या तिथि समाप्त - 26 सितंबर 2022, सुबह 3 बजकर 23 मिनट तक
सर्व पितृ अमावस्या पर कैसे दें पितरों को विदाई ?
- सर्व पितृ विसर्जनी अमावस्या के दिन स्नान कर सफेद वस्त्र पहनकर पितरों के नाम तर्पण करें.
- दक्षिण मुखी होकर बैठे और एक तांबे के पात्र में गंगाजल या स्वच्छ पानी भर लें. उसमें काले तिल और थोड़ा कच्चा दूध और कुशा डालकर तर्पण करें. तर्पण करते वक्त इस मंत्र का जाप करें. 'ॐ पितृ गणाय विद्महे जगधारिण्ये धीमहि तन्नो पितरो प्रचोदयात्' और पितरों की शांति की प्रार्थना करें.
- इस दिन ब्राह्रण भोजन जरूर कराएं. भोजन में खीर जरूर बनवाएं. ब्राह्मणों के लिए जो भोजन बनाया है उसमें से 5 हिस्से निकालें, देवताओं, गाय, कुत्ते, कौए और चींटियों के लिए.
- अब ब्राह्मणों को वस्त्र और सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा उनका आशीर्वाद लें और उन्हें सम्मान पूर्वक विदा करें. इस दिन दीप दान करने की परंपरा है.
Pitru Paksha 2022: 10 सितंबर से शुरू होगा पितृ पक्ष, करें ये महाउपाय दूर होगा कुंडली का पितृदोष
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.