Pitru Paksha 2021: पितृपक्ष (Pitru Paksha) को आरंभ हुए आज पांच दिन हो चुके हैं. पितरों को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इन दिनों खूब दान-दक्षिणा दी जाती है. पितृपक्ष में दान (Doantion In Pitru Paksha) का भी विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध पक्ष (Sharadh) में पितरों का पिंडदान, तर्पण और दान आदि किया जाता, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके और वे तृप्त होकर वापस लौटें. मान्यता है कि श्राद्ध के दिनों में पितर यमलोक से धरती पर आते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देकर जाते हैं. पितृपक्ष के दौरान दान का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं श्राद्ध पक्ष में किन चीजों का दान उत्तम माना गया है, जिनसे पितरों को तृप्ति मिलती है.


पितृपक्ष में करें इन चीजों का दान (Donation Of These Things In Pitru Paksha)


काले तिल


पितरों के तर्पण के लिए काले तिल का इस्तेमाल किया जाता है. कहते हैं कि पितृपक्ष के दौरान काले तिल और अक्षत से तर्पण करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि श्राद्ध के दौरान काले तिलों का दान करने से व्यक्ति को ग्रह और नक्षत्र बाधा से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं, काले तिल दान करने से संकट और बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है. साथ ही पितरों का आर्शीवाद बना रहता है.


घी और गुड़ का दान


पितृपक्ष के दौरान घी और गुड़ के दान का विशेष महत्व है. गृह कलेश से मुक्ति के लिए भी घी और गुड़ का दान किया जाता है. श्राद्ध पक्ष के दौरान घी दान करते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि घी गाय के दूध का ही हो. गाय के दूध से बने घी से पितरों को सुंतुष्टि प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता है. 


वस्त्र का दान


शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में पितरों के पहनने योग्य वस्त्र जैसे धोती, कुर्ता और गमच्छा आदि का दान करना चाहिए. इस दौरान वस्त्रों का भी विशेष महत्व है. इस दौरान जूते, चप्पल, छाते का भी दान भी किया जा सकता है, क्योंकि इन्हें राहु-केतु निवारक माना जाता है और पितृपक्ष के दौरान इनका दान शुभ माना जाता है. 


गौ दान


श्राद्ध पक्ष में गौ दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि इस दान से मुक्ति की प्राप्ति होती है. गौ दान को प्रत्यक्ष भी किया जा सकता है और इसका संकल्प भी लिया जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष के दौरान गौ दान करने से पितरों को मुक्ति मिलती है. 


भोजन का दान
भोजन के दान को भी सबसे उत्तम माना गया है. इस दौरान भूखे, गरीब और जरुरतमंदों को भोजन जरूर करवाएं. आप किसी एक अनाज का दान भी कर सकते हैं या फिर भोजन की सामग्री आटा, चावल, सब्जी, घी, गुड़, नमक आदि का भी दान कर सकते हैं. 


Pitru Paksha 2021: पितृ पक्ष में पूरा फल पाने के लिए जानें किसके तर्पण के समय किस मंत्र का करें जाप 


Pitru Paksha 2021: पितृपक्ष के दौरान पितरों का सपने में यूं दिखना देता है शुभ-अशुभ संकेत, जानें