Pitru Paksha 2021: पितृपक्ष के दौरान पितरों का सपने में यूं दिखना देता है शुभ-अशुभ संकेत, जानें
Sharadh 2021: पितृपक्ष (Pitru Paksha) का महीना शुरू हो चुका है. आज श्राद्ध पक्ष (Sharadh Paksha) का चौथा दिन है. पितृपक्ष के दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है.
![Pitru Paksha 2021: पितृपक्ष के दौरान पितरों का सपने में यूं दिखना देता है शुभ-अशुभ संकेत, जानें pitru paksha 2021 know wahts does that mean to see pitru in dreams during pitru paksha Pitru Paksha 2021: पितृपक्ष के दौरान पितरों का सपने में यूं दिखना देता है शुभ-अशुभ संकेत, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/eee7b9dd001671627a32841ddba04a21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pitru In Dreams Means 2021: पितृपक्ष (Pitru Paksha) का महीना शुरू हो चुका है. आज श्राद्ध पक्ष (Sharadh Paksha) का चौथा दिन है. पितृपक्ष के दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इन 16 दिनों में पितर यमलोक से धरती पर अपने प्रियजनों से मिलने के लिए आते हैं. ऐसे में उनकी आत्मा को तृप्त करने के लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. ताकि उनकी आत्मा तृप्त होकर लौटे. वंशजों के द्वारा किए जाने वाले श्राद्ध से खुश होकर पितर उन्हें आर्शीवाद दे कर जाते हैं. वहीं, अगर विधि पूर्वक पितरों का श्राद्ध (Pitru Sharadh) न किया जाए, तो वे नाराज होकेर वापस लौटते हैं.
पितृपक्ष के दौरान पितर सपने में आकर शुभ और अशुभ संकेत भी देते हैं. सपने में दिखना पितरों के खुश होने और नखुश होने का संकेत होता है. गरुड़ पुरान में भी बताया गया है कि पितरों का सपने में दिखना एक विशेष संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में...
पितरों का शांत दिखाई देना
कहते हैं पितृपक्ष के दौरान अगर आपके सपने में पितर दिख रहे हैं तो वे किसी संकेत की ओर इशारा हो सकता है. अगर सपने में पितर शांत हैं तो वे आपसे खुश हैं और जल्द ही आपको कोई शुभ खबर मिल सकती है.
पितरों का करीब से दिखना
अगर पितर आपको बहुत करीब से दिखते हैं या महसूस होते हैं तो इसका मतलब होता है कि वे अपनी परिवार के मोह को नहीं छोड़ पाए हैं. इसके लिए उनके नाम से अमावस्या के दिन धूप-दीप जलानी चाहिए. इतना ही नहीं, उनती आत्मा शांति के लिए भी कोई अनुष्ठान करवाना चाहिए. साथ ही गाय को नियमित रूप से रोटी खिलाएं.
पितरों का प्रसन्न दिखना
अगर पितृपक्ष के दौरान पितर आपको प्रसन्न या आर्शीवाद देते हुए दिखाई दें, तो समझ लेना चाहिए वे आपसे खुश हैं और उन्होंने आपके द्वारा किए गए श्राद्ध को स्वीकार कर लिया है.
बार-बार सपने में दिखाई देना
अगर सपने में बार-बार पितर दिखाई दे रहे हैं, तो समझ लेना चाहिए कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है और वे सपने में आकर आपको कुछ बताना चाह रहे हैं. ऐसा होने पर आपको पितरों की आत्मी की शांति के लिए पाठ करवाना चाहिए और उनके नाम से दान आदि करना चाहिए.
पितरों को कष्ट में देखना
सपने में अगर पितर कष्ट में दिखाई देते हैं तो ये काफी अशुभ संकेत होता है. इसका मतलब होता है कि वे आपसे नाराज हैं. इसके लिए आपको घर में रामायण का पाठ करवाना चाहिए.
सपने में यमदूत का दिखना
सपने में यमदूत का दिखना भी अच्छा नहीं होता. कहते हैं यमदूत पितरों के साथी होते हैं और अगर वे सपने में नजर आते हैं तो पितर कष्ट में होते हैं. ऐसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए अन्न और जल का दान करना चाहिए.
Pitru Paksha 2021: पितृ पक्ष में खरीददारी की क्या हैं भ्रांतियां? जानें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)