Sharadh 2021 Shubh Sign: श्राद्ध कर्म (Sharadh Karam) का आज तीसरा दिन (Pitru Paksha Third Day) है. पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म, पिंडदान (Pind Daan) और तर्पण (Tarpan) किया जाता है. इन श्राद्ध कर्म से खुश होकर पितर अपने वंशजों को आर्शीवाद देते हैं और जीवन में सुख-समृद्दि देते हैं. आप पर पितरों की कृपा हो रही है या नहीं इसके संकेत भी पितृपक्ष (Pitru Paksha) के दौरान ही दिखा जाते हैं. ये संकेत बताते हैं कि आपके जीवन में धन का आगमन होने वाला, सुख-समृद्धि और वैभव आने वाला है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में जो पितृपक्ष के दौरान दिखने पर शुभ संकेत देते हैं. 


पितृपक्ष के दौरान शुभ संकेत (Auspicious Indication In Pitru Paksha)
कहते हैं कि अगर पितर आपके द्वारा किए श्राद् पक्ष से प्रसन्न होते हैं, तो उसके संकेत भी पितृपक्ष के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगते हैं. 


1. पितृपक्ष के दौरान अगर कौआ के लिए रखा गया भोजन वे आकर ग्रहण कर ले तो इसे शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि पितर आपसे संतुष्ट हैं और आपके द्वारा दिए गए भोजन को ग्रहण कर रहे हैं. 


2. घर की छत पर अगर श्राद्ध के दौरान कौवे आकर बैठते हैं तो उसे पितरों का आर्शीवाद माना जाता है. इतना ही नहीं, इसका मतलब होता है कि जल्द ही आपको पैसा मिलने वाला है. 


3. अगर पितृपक्ष के दौरान कौवा तिनका लाते हुए दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए आपको बहुत जल्द पैसा मिलने वाला है. इसके अलावा अगर कौवा फूल-पत्ती लाता हुए दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए कि आपके पितर आपसे प्रसन्न हैं, और आप उनसे जो भी मनोकामना करेंगे वो पूरी होंगी. 


4. कौवे का धूल में निपटे होना भी शुभ संकेत होता है. 


5. कौवे को अनाज के ढेर पर बैठे देखने का मतलब होता है कि आपके घर पर सुख-समृद्दि आने वाली है. 


6. गाय और कौवे का एक साथ दिखना भी शुभ माना जाता है. गाय की पीठ पर कौवे का बैठा दिखना भी अच्छा होता है. वहीं, अगर कौवा गाय की पीठ पर बैठकर चोंच से उसकी पीठ खरोंचता दिखे तो समझ लेना चाहिए कि कोई बहुत बड़ी खुशी आने वाली है. 


7. वहीं, सुआर के ऊपर कौवे का बैठा दिखना भी अमीर होने के संकेत की ओर इशारा करता है. 


Pitru Paksha 2021: पितृ पक्ष शुरू, श्राद्ध में किनको -किनको भोजन कराने से मिलती है पितरों को तृप्ति, जानें


Pitru Paksha 2021: पितृपक्ष के दौरान घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए करें ये काम, होगा शुभ