Pitru Paksha 2022 Daan, Shradha Paksha:  हिंदू धर्म में पितृ पक्ष पितरों को समर्पित होता है. इसमें परिजन अपने पितरों को पिंडदान, तर्पण और पितरों की मृत्यु तिथि पर उनके नाम से श्राद्ध करते हैं. इससे पितृ प्रसन्न होकर परिजनों को आशीर्वाद देते है. वैदिक पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष 10 सितंबर से शुरू हो गया है जो कि 25 सितंबर को समाप्त होगा. धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष में इन चीजों में से किसी एक चीज का दान करने से पितृों की कृपा तो मिलती ही  है, साथ ही घर में सुख –समृद्धि और शांति आती है. मान्यता है कि पितृ पक्ष / श्राद्ध पक्ष में इन वस्तुओं का दान करने से महापुण्य की प्राप्ति होती है.


इनमें से करें किसी एक का दान आएगी सुख-समृद्धि


चांदी का दान


शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में जिस दिन आप अपने पितरों के नाम पर श्राद्ध कर रहें हैं. उस दिन भोजन करने वाले ब्राहमण को चांदी की कोई वस्तु दान करना उत्तम माना जाता है.  इस दिन न दे पाएं तो आप सर्व पितृ अमावस्या को चांदी की कोई वस्तु किसी ब्राह्राण को दान दे सकते हैं. चांदी का संबंध चंद्र ग्रह से है. इसलिए चांदी दान करने से चंद्र ग्रह की भी कृपा प्राप्त होती है.


काले तिल का दान


पितृ पक्ष में काले तिल का दान जरूर करना चाहिए. हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार, यदि परिजन श्राद्ध में ब्राह्मण या गरीब को भोजन कराने में असमर्थ हो तो, उन्हें पूर्वजों का ध्यान करते हुए एक मुट्ठी काला तिल दान करना चाहिए. इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. जिससे जीवन में सुख-  समृद्धि का वास रहता है.


गुड़ का दान  


पितृ पक्ष में गुड़ के दान का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि गुड़ के दान से धन आगमन के मार्ग खुल जाते हैं और सूर्य की कृपा बनी रहती है.  


अन्न दान महादान


पितृपक्ष में अन्न का दान महादान माना जाता है. इससे पितरों को तृप्ति मिलती है तथा उनके आशीर्वाद से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.