Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में 'पारस पीपल' का क्या है महत्व, इसे लगाने से दूर होती हैं ये परेशानियां
Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष चल रहा है. पितृ पक्ष में पितरों को श्राद्ध, पिंडदान आदि दिया जाता है. पितृ पक्ष में पारस पीपल का भी महत्व बताया गया है.
Pitru Paksha 2022: पारस पीपल (Portia Tree) का वर्णना पौराणिक ग्रंथों में मिलता है. इसमें औषधीय गुण तो पाए ही जाते हैं साथ ही साथ ज्योतिषीय गुण भी मौजूद रहते हैं. आइए जानते हैं इस गुणकारी और लाभकारी पौधे के बारे में-
पारस पीपल के औषधीय गुण (Portia Tree uses)
पारस पीपल के बारे में कहा जाता है कि ये तनाव को दूर करने में सक्षम है. डिप्रेशन दूर करने में इसका प्रयोग औषधीय रूप में किया जाता है. इसकी लकड़ी को घिसकर मस्तक पर लगाने से आराम मिलता है. इसके प्रयोग से त्वचा कोमल और सुदंर बनती है. त्वचा संबंधी कई बीमारियों में पारस पीपल का प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही नशे की लत को छुड़ाने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है.
पारस पीपल के ज्योतिषीय गुण (Paras Pipal Astrology Benefits)
पारस पीपल, पीपल का ही बोनसाई रूप है. मान्यता है कि पारस पीपल को घर में लगाने की बजाय घर के आंगन, घर के नजदीक, मंदिर परिसर लगाना उत्तम है. घर के अंदर इस पौधे को लगाने को लेकर अलग अलग मत हैं. कुछ लोग इसे घर में लगाना शुभ नहीं मानते हैं. वहीं मान्यता है कि यदि धन संबंधी परेशानी बनी हुई है तो पारस पीपल के 108 पत्तों पर भगवान विष्णु का नाम लिखकर नदी में प्रवाहित करने से परेशानी कम होती है.
पितृ दोष की अशुभता को दूर करता है (Paras Peepal in Pitru Paksha)
पारस पीपल पितृ दोष को भी दूर करता है. वर्तमान समय में पितृ पक्ष चल रहा है. इस दौरान पारस पीपल का प्रयोग इस दोष को दूर करने के लिए सबसे माना गया है. पारस पीपल का संबंध गुरू से है. माना जाता है कि पितृ पक्ष में पारस पीपल पर जल चढ़ाने और रोज स्पर्श करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष दूर होता है.
इन दो ग्रहों के खराब होने से बार-बार मिलता है जीवन में धोखा, ऐसे करें ठीक
सोना खरीदने का सबसे शुभ दिन कौन सा है?
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.